The Great Indian Kapil Show 3: 21 जून से कपिल शर्मा के शो का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रहा है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 से नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी वापसी की. उन्हें इस शो में अर्चना पूरण सिंह के साथ बतौर को–जज देखा गया. पहले एपिसोड में उनकी वापसी से आडियंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. हालांकि शो के दूसरे एपिसोड में वो गायब थे.

कपिल शर्मा ने अर्चना पूरण सिंह पर लगाया सिद्धू के गायब होने का आरोपद ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे एपिसोड में मेट्रो...इन दिनों की पूरी स्टार कास्ट पधारी. इस दौरान सिद्धू गायब थे तो कपिल शर्मा ने अर्चना पूरण सिंह से सिद्धू के अनुपस्थित होने का कारण पूछा. इस बात पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उन्हें कुछ नहीं पता.

नवजोत सिंह सिद्धू के गायब होने की वजह क्या है?दरअसल अर्चना पूरण सिंह ने सिद्धू के साथ प्रैंक किया और उन्हें वेनिटी में लॉक कर दिया. शो में ये दिखाया गया कि सिद्धू वेनिटी में लॉक हो कर सभी को आवाज लगा रहे है और उन्हें किसने लॉक किया ये पूछ रहे हैं. इस दौरान कपिल शर्मा ने अर्चना पूरण सिंह से मजाकिया अंदाज में पूछा, 'गायब तो नहीं कर दिया उनको?' इसके जवाब में एक्ट्रेस ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि, 'नेटफ्लिक्स का कोई कप है जो मैं गायब कर दूंगी?'

मेट्रो... इन दिनों की कास्ट ने भी जमाए रंगकपिल के शो में 'मेट्रो...इन दिनों' की पूरी स्टार कास्ट पहुंची और उन्होंने शो के दूसरे एपिसोड में चार चांद लगा दिए. इस दौरान शो का माहौल काफी मजाकिया बन गया और ऑडिएंस को भी एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिला. शो के अंत में स्टार कास्ट को म्यूजिकल चेयर्स भी खेलते देखा गया. इस दौरान भी कपिल ने अर्चना का मजाक उड़ाते हुए सिद्धू को गायब करने के लिए उन्हें कहा, 'कुर्सी पड़ी हुई है, बंदा हड़प गईं!'