The Big Bang Theory Controversy: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के शो द बिग बैंग थ्योरी के एक एपिसोड को लेकर बवाल मच गया है. इस शो के एक एपिसोड में माधुरी दीक्षित पर आपत्तिजनक और भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है. ये मामला तब सामने आया जब पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा. अब इस पर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन ने अपना रिएक्शन दिया है और 'द बिग बैंग थ्योरी' के एक्टर कुणाल नायर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.


कुणाल नायर पर भड़कीं जया बच्चन
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान जया बच्चन ने बहुत गुस्से में कहा, 'क्या ये कुणाल नायर पागल है? बड़ी गंदी जुबान है उसकी. उसे पागलखाने भेजने की जरूरत है. उसकी फैमिली से पूछना चाहिए कि उसके कमेंट को लेकर वे क्या सोचते हैं.'


उर्मिला-दीया ने दिया ये रिएक्शन
जया बच्चन ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस दीया मिर्जा और एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं उर्मिला मातोंडकर ने भी कुणाल नायर के कमेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. दीया मिर्जा ने कहा कि ये अपमानजनक है. वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने कहा, 'मुझे एपिसोड की जानकारी नहीं है, तो मुझे कमेंट नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर ये सच है तो ये बेहद अपमानजनक है. ये छोटी मानसिकता को दिखाता है. इस तरह की कॉमेडी हास्यप्रद नहीं है'. 


क्या है 'द बिग बैंग थ्योरी' विवाद? 


दरअसल, 'बिग बैंग थ्योरी' में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित के बीच बेहद भद्दी तुलना की गई है. शो के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में जिम पारसंस ने शेल्डन कूपर का रोल निभाया है, जो माधुरी दीक्षित के साथ ऐश्वर्या राय की तुलना करता है. एपिसोड के एक सीन में वह ऐश्वर्या को 'गरीब मर्दों की माधुरी दीक्षित' कहता है, तो राज (कुणाल नायर) बुरा मान जाता है और वह कहता है कि ऐश्वर्या राय देवी हैं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित 'लेपरस प्रोस्टिट्यूट' हैं.


नेटफ्लिक्स को मिला लीगल नोटिस


एपिसोड के इस सीन पर मिथुन विजय कुमार ने आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजते हुए कहा कि अगर इस मामले में उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता है या फिर नोटिस में की गई मांगों का पालन नहीं किया जाता है, तो नेटफ्लिक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें-'बड़े-बड़े दबंग दबंगई करते हैं,' प्रियंका चोपड़ा के बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये रिएक्शन