Imtiaz Ali Romantics Movies On OTT: यश चोपड़ा (Yash Chopra) बॉलीवुड (Bollywood) के एक ऐसे फिल्म डायरेक्टर थे जिन्हें आज भी उनकी जबरदस्त रोमांटिक मूवीज के लिए याद किया जाता है. हालांकि इस दौर में भी यश चोपड़ा के अलावा फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में इम्तियाज अली एक ऐसा नाम है जिन्होंने अपने ही अंदाज में फिल्मी पर्दे पर रोमांस का तड़का लगाया है. अगर आप भी इम्तियाज अली की रोमांटिक मूवीज (Romantics Movies) को देखने के शौकीन हैं तो डायरेक्टर की ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद 'जब वी मेट (Jab We Met)' से लेकर 'जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry Met)' तक इन रोमांटिक फिल्मों को देख अपने दिल को खुश कर सकते हैं.


'जब वी मेट (Jab We Met)'


नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस फिल्म में इम्तियाज अली ने ट्रेन से शुरु हुई लवस्टोरी को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया है. फिल्म में 'गीत' के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके साथ बॉक्स ऑफिस पर भी ये मूवी हिट रही थी.


'लव आज कल (Love Aaj Kal)'


सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर स्टारर इस मूवी में इम्तियाज अली ने दो लवस्टोरी को एक साथ अपने ही अंदाज में जोड़ दिया. इम्तियाज अली की रोमांटिक मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये एक बहुत ही शानदार ऑप्शन है. इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता है.


'हाईवे (Highway)'


डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म में इम्तियाज अली ने एक बहुत ही अलग टाइप की लवस्टोरी दिखाई है. फिल्म की स्टोरी को काफी पसंद किया जाने के साथ आलिया भट्ट ने अपने शानदार काम से दर्शकों का दिल खुश कर दिया.


'जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry Met)'


साल 2017 में आई इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने अपनी इस रोमांटिक मूवी में एक गाइड की लवस्टोरी को बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया था. फिल्म में गाइड का रोल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने निभाया और उनकी लवर के रोल में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) छा गई थी. ओटीटी व्यूवर्स फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.


Anil Kapoor की एक्टिंग के हैं दीवाने! तो 'The Night Manager' से पहले उनकी इन मूवीज का लें OTT पर मजा