Anil Kapoor Movies On OTT: इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) के सदाबहार एक्टर के रूप में पहचान बनाने वाले अनिल कपूर अपनी आने वाली वेबसीरीज (Web Series) 'द नाइट मैनेजर' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' में अनिल कपूर एक अलग ही किरदार में नजर आने वाले हैं. एक्टर (Actor) के फैंस को उनकी इस आने वाली वेबसीरीज का बेसब्री से इंतजार है. अगर आप भी इस अनिल कपूर (Anil Kapoor) की एक्टिंग को पसंद करते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एक्टर की 'मिस्टर इंडिया (Mr. India)' से लेकर 'वेलकम (Welcome)' तक इन जबरदस्त मूवीज को देख अपने टाइम को पास कर सकते हैं.


'मिस्टर इंडिया (Mr. India)'


जी 5 पर अवेलेबल इस फिल्म में अनिल कपूर ने अपनी इस शानदार फिल्म में 'मिस्टर इंडिया' का रोल कर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. इस साइंस फिक्शन मूवी को आज भी उनके फैंस बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.


'नो एंट्री (No Entry)'


अनीस बज्मी के द्वारा डायरेक्ट इस कॉमेडी मूवी में अनिल कपूर के 'किशन सिंघानिया' के रोल दर्शकों ने काफी सराहा था. इस फिल्म में अनिल ने दर्शकों को जीभर के गुदगुदाया था. इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर लिया जा सकता है.


'बेटा (Beta)'


इस शानदार फिल्म में अनिल कपूर ने एक बहुत ही लायक बेटा बनकर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. साल 1992 में आई इस शानदार फिल्म में अनिल कपूर ने इतनी जबरदस्त एक्टिंग की थी कि उन्हें इस मूवी के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.


'बीवी नंबर वन (Biwi No.1)'


प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में अनिल कपूर ने सलमान खान, करिश्मा कपूर और तब्बू के साथ काम कर धमाल मचा दिया था. फिल्म में अनिल कपूर की कॉमेडी को काफी पसंद किया गया. इसके साथ एक्टर को फिल्मफेयर का बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड भी मिला था.


'वेलकम (Welcome)'


इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने 'मजनू भाई' का रोल कर अपने फैंस को लोट पोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. एक्टर (Actor) की इस शानदार कॉमेडी मूवी (Comedy Movie) को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखा जा सकता है.


हो जाइए तैयार, 10 फरवरी को 'Love Shaadi Drama' के साथ ये मूवीज भी OTT पर मचाएंगी तहलका