Criminal Justice Season 4: पंकज त्रिपाठी वर्सटाइल एक्टर हैं. वो हर बार अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को इंप्रेस करते हुए आए हैं. उन्हें कोई भी रोल दे दो वो अलग छाप छोड़ गी देते हैं. पंकज त्रिपाठी की हाल ही में वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 रिलीज हुआ है. इस कोर्टरुम ड्रामा से पंकज ने लोगों का दिल जीत लिया है. मगर मेकर्स ने इसके साथ ट्विस्ट भी दिया है. उन्होंने सिर्फ 3 एपिसोड पहले रिलीज किए हैं और उसके बाद अब हर हफ्ते एक एपिसोड आएगा. अब चौथे एपिसोड का इंतजार है. आइए आपको बताते हैं कि ये कब और कहां रिलीज होगा.
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 उर्फ क्रिमिनल जस्टिस ए फैमिली मैट 29 मई को रिलीज हुई है. 29 मई को इसके 3 एपिसोड आए हैं.अब इसके चौथे एपिसोड आने वाला है.
किस दिन और कब रिलीज होगा चौथा एपिसोड क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के चौथे एपिसोड को लेकर फैंस में खूब एक्साइटमेंट है. चौथा एपिसोड 5 जून को रिलीज होने वाला है. ये जियोहॉटस्टार पर रात 12 बजे के बाद ही रिलीज कर दिया जाएगा.
ये है स्टारकास्टक्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी के साथ मोहम्मद जीशान आयूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खूशबू आत्रे, मीता वशिष्ठ और श्वेता बासु प्रसाद अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये है कहानी
क्रिमिनल जस्टिस 4 की अब तक की कहानी की बात करें तो इसमें डॉक्टर राज नागपाल की गर्लफ्रेंड रोशनी का मर्डर हो गया है. रोशनी के मर्डर के आरोप में डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉक्टर नागपाल की पत्नी सुरवीन चावला इस केस को लेकर पंकज त्रिपाठी के पास जाती हैं. अब केस में नए ट्विस्ट आ रहे हैं वहीं पंकज त्रिपाठी केस को लेकर अपनी टीम के साथ मिलकर केस को स्टडी करने में लगे हुए हैं. डॉक्टर नागपाल के अलावा एक और शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है. अब आगे क्या होगा ये देखने के लिए चौथे एपिसोड का इंतजार है.