Sutapa Sikdar Miss The Irrfan Khan: 'द लंचबॉक्स (The Lunchbox)', 'हिंदी मीडियम (Hindi Medium)' और 'पान सिंह तोमण (Paan Singh Tomar)' में अपनी जबरदस्त अदाएगी (Acting) का जलवा दिखाने वाले इरफान खान का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के बहुत ही क्लॉसिकल अभिनेताओं (Classical Actors) मे लिया जाता है. इफान जैसे बेहतरीन एक्टर के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) भी अपने पिता के ही नक्शे कदम पर आगे बढ़ रहे हैं. बेटे के सफलता की ओर बढ़ते कदम देख उनकी मां सुतापा सिकदर ने अपने पति इरफान को काफी मिस कर रही है.


ओटीटी पर मचा रहे हैं धमाल


इरफान के खान बेटे बाबिल खान इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफिल्क्स (Netflix) पर रिलीज हुई 'कला' में काम कर रहे हैं. बाबिल खान ने इस 'कला' में 'जगन बंटवाल (Jagan Banwal)' का रोल निभाया है और उनकी एक्टिंग को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.


मां ने बेटे की तारीफ में लिखा नोट


अपने बेटे बाबिल खान (Babil Khan) के शानदार काम को देखकर बाबिल की मां और इरफान खान (Irrfan Khan) की पत्नी सुतापा सिंकंदर (Sutapa Sikdar) ने बेटे की तारीफ करते हुए कहा कि 'आपको तो पता ही होगा कि बेटे को पालना कैसा होता है और मेरे बेटे को पालने में मेरा पूरा गांव लग गया, जबकि मैं और इरफान दोनों ही काम करते थे. मेरे बेटे के पास नाना-दादा की तरह ज्वाइंट फैमिली की कोई नर्सरी नहीं थी लेकिन उसके बवजूद पूरी ईमानदारी के साथ उसे पाला. अब 'कला (Qala)' में उसके काम को देख रही हूं कि हमारे बेटे ने कितने सही तरीके कैमरे को फेस करना सीख लिया है और उसके काम को देखकर ऐसा लगता है कि हमारी मेहनत बेकार नहीं गई.'






Sushant Singh Rajput Flat: ढाई साल बाद भी क्यों खाली पड़ा है सुशांत सिंह राजपूत का आलीशान फ्लैट? ब्रोकर ने बताई ये वजह