Indias Got Latent Controversy: 'इंडियाज गोट लेटेंट' का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर विवादित बयान दिया था. इस मामले में शो के मेकर्स और रणवीर के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और अब मुंबई पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.

मुंबई पुलिस की टीम 'इंडियाज गोट लेटेंट' के विवाद को लेकर कई पहलुओं पर जांच कर रही है. वे कई सवालों के जवाब तलाशते हुए इस मामले पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस इन तमाम सवालों की जांच करने के बाद आगे की लीगल करवाई करेगी.

  • ये कंट्रोवर्शियल शूट किस दिन हुआ था?
  • यह कंट्रोवर्शियल शूट कहाँ हुआ था?
  • इस कंट्रोवर्शियल शूट का कंटेंट क्या था?

रणवीर ने विवादित कमेंट पर मांगी माफीबता दें कि रणवीर अलाहाबादिया ने कॉमेडी शो 'इंडियाज गोट लेटेंट' में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर कमेंट किया था. इसी बयान को लेकर विवाद मचा हुआ है. इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और 'इंडियाज गोट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. ऐसे में रणवीर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए माफी मांग ली है. उन्होंने लिखा- 'मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं. जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता.'

कबूल की गलती होने की बातरणवीर इलाहाबादिया ने आगे लिखा- 'जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई रिफ्रेंस या कोई सफाई नहीं देने जा रहा हूं. मैं यहां सिर्फ माफी के लिए आया हूं. मुझसे पर्सनली फैसला लेने में चूक हुई. ये मेरी तरफ से अच्छा नहीं था. पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं, मैं उस तरह का शख्स नहीं बनना चाहता जो जिम्मेदारी को हल्के में लेता है और परिवार वो आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अनादर करूंगा.'

रणवीर ने शो के मेकर्स से की ये रिक्वेस्ट (Ranveer Allahbadia Apologise)यूट्यूबर ने वीडियो में आगे कहा- 'मैं वादा करता हूं कि मैं बेहतर हो जाऊंगा. मैंने वीडियो के मेकर्स से वीडियो से असंवेदनशील हिस्सों को हटाने के लिए कहा है और आखिर में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे अफसोस है. मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान होने के नाते मुझे माफ कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें: 'सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस मावरा होकेन ने रिसेप्शन में ली 'फेयरीटेल' एंट्री, शौहर ने बाहों में भरकर लुटाया प्यार