Valentine's Day 2025: वैलेंटाइन वीक चल रहा है और इस दौरान कपल्स के लिए मनोरंजन का सबसे आसान जरिया फिल्में और वेब शोज हैं. कई कपल्स घर बैठे अपना पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं और वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. ऐसे में हम आपको ऐसी टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट दे रहे हैं जो ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है.

मिसमैच्ड 'मिसमैच्ड' एक रोमांटिक ड्रामा है जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज के तीनों सीजन दर्शकों ने काफी पसंद किए. प्राजकता कोली और रोहित सराफ स्टारर वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

फ्लेम्सरोमांटिक ड्रामा 'फ्लेम्स' 2018 से शुरू हुई थी और 2023 तक इसके 4 सीजन आ चुके थे. यंग जेनरेशन की लव स्टोरी वाली ये सीरीज भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

बंदिश बैंडिट्स'बंदिश बैंडिट्स' के भी दो सीजन आ चुके हैं. पहला सीजन 2020 में आया था जिसके बाद दूसरे सीजन के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ा. 13 दिसंबर 2024 को इसका दूसरा सीजन स्ट्रीम हुआ. श्रेया चौधरी और ऋत्विक भोमिक स्टारर इस वेब सीरीज को कपल्स प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

कॉलेज रोमांस'कॉलेज रोमांस' बेस्ट फ्रेंड्स की कहानी है जो प्यार तलाशते हैं. प्यार और दोस्ती की इस कहानी को 'कॉलेज रोमांस' के 4 सीजन में दिखाया गया है. इस शो के भी चारों सीजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.

मेड इन हेवनशोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर और जिम सरभ स्टारर सीरीज 'मेड इन हेवन' भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस वेब सीरीज के दो सीजन हैं. पहले सीजन 2019 में रिलीज हुआ था और दूसरे 2023 में रिलीज किया गया था. वास्ट स्टार कास्ट वाली इस सीरीज को आप अपने पार्टनर संग घर पर एंजॉय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'इंडियाज गोट लेटेंट' विवाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, इन सवालों के साथ शुरू हुई कार्रवाई