India's Got Latent Controversy: समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट पर कंटेस्टेंट्स से अश्लील सवाल पूछने पर रणवीर इलाहाबादिया समेत शो के आयोजक बुरी तरह फंस गए हैं. मामले को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. इलाहाबादिया, रैना और कई अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायतें भी दर्ज की गई हैं. इस बीच मुंबई पुलिस भी मामले को लेकर एक्शन में आ गई हैं. पुलिस ने अब समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क किया है.
पॉडकास्टर के घर के बाहर पहुंची पुलिसलोकल वर्सोवा पुलिस रणवीर इलाहाबदिया के वर्सोवा स्थित घर के परिसर में पहुंची है. लोकल पुलिस इलाके के गश्त लगा रही है तो मीडिया कर्मियों को देखकर इमारत में गई. वर्सोवा पुलिस का केस से कोई संबंध नहीं है.
स्पेशल इंक्वायरी टीम करेगी जांचमुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच करने के लिए 3 पुलिस अधिकारियों की एक SET (स्पेशल इंक्वायरी टीम) बनाई है. तीनों अधिकारियों को इस मामले की जांच के लिए अलग अलग टास्क दिए जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस की एक टीम हैबिटेट गई थी जहां पर उन्होंने विवादित एपिसोड की डिटेल मांगी और cctv फुटेज मांगा.
सीसीटीवी फुटेज में नहीं है वीडियोसूत्रों ने यह भी बताया कि इंडियाज़ गॉट लेटेंट के शूट के समय काला पर्दा लगा दिया जाता है जिस वजह से यह शो पूरी तरह से CCTV में शूट नहीं हो पाता. इसके अलावा शो शूट करने के लिए लोगों को बाहर से बुलाया जाता है, जो शूट खत्म होते ही कैमेरा और रिकॉर्ड किए गए कंटेंट साथ लेकर चले जाते हैं. पुलिस ने इस मामले की जांच BNSS की धारा 173(3)(1) के तहत की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि इस धारा के तहत पुलिस 14 दिनों के भीतर जांच खत्म कर आगे की लीगल करवाई करनी होगी.
मुंबई पुलिस का इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद पर एक्शनबता दें कि मुंबई पुलिस ने इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद मामले में समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से सहयोग करने और उनका पक्ष रखने के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है. वहीं सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों से शो की ओरिजिनल फुटेज की मांग की है. पुलिस ने आयोजकों से इस एपिसोड का पूरा फुटेज, अनकट वीडियो और ओरिजिनल स्क्रिप्ट की मांग की है.
रणवीर इलाहाबदिया की टिप्पणी पर बवाल, केस दर्जरणवीर इलाहाबदिया की विवादित टिप्पणी पर काफी हंगामा हो रहा है. वहीं असम पुलिस ने रणवीर, समय रैना सहित कई पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भी स्टूडियो पहुंच कर जांच की है.
NHRC का एक्शन, कार्रवाई के निर्देश राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बता दें कि एनएचआरसी ने ऱणवीर के खिलाफ कार्रवाई करने और यूट्यूब से एपिसोड को हटाने के लिए कहा था. वहीं यूट्यूब ने भी बढ़ते विवाद को देख विवादित कंटेंट को हटा दिया हैं
NCW और महाराष्ट्र महिला आयोग से की गई है शिकायत इसके साथ ही ये भी बता दें कि मामले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई थी. वहीं NCW और महाराष्ट्र महिला आयोग को भी चिट्ठी लिखी गई थी जिसमें दावा किया गया है कि ज्यादा पैसा कमाने के लिए ऐसे वीडियो बनाए जा रहे हैं. इधर शरद गुट के कार्यकर्ताओं ने भी मामले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैना और रणवीर इलाहाबदिया के पोस्टर भी फाड़े और खार के स्टूडियो पहुंच कर खूब विरोध किया.
रणवीर इलाहाबदिया ने मांगी माफी इधर विवाद के इतना बढ़ जाने के बाद रणवीर इलाहाबदिया ने एक वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है. इलाहाबादिया ने वीडियो जारी कर कहा उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी और वे माफी मांग सकते हैं.
सिंगर B प्राक ने शो का किया विरोधमशहूर सिंगर बी प्राक ने भी रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट के लिए इनवाइटेड थे. लेकिन अब इस विवाद के बाद उन्होंने अपना प्लान कैंसिल कर दिया है.