Indian Police Force: रोहित शेट्टी की मचअवेटेड फिल्म 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका धमाकेदार पोस्टर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि 'जब साइरन बजेगा तो समझो क्राइम की बैंड बजेगी.. आ गई पुलिस..'

Continues below advertisement

इस दिन रिलीज होगी रोहित शेट्टी की इं'डियन पुलिस फोर्स' बता दें कि रोहित शेट्टी की यह फिल्म अगले साल 19 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. वहीं पोस्टर में शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ विवेक ओबेरॉय भी नजर आ रहे हैं. शिल्पा के अलावा इस पोस्टर को स्टार कास्ट और रोहित शेट्टी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

धांसू लुक में नजर आए शिल्पा, विवेक और सिद्धार्थ पोस्टर में तीनों का धांसू अंदाज देखने को मिल रहा है. पुलिस फोर्स के लुक में शिल्पा, विवेक और सिद्धार्थ गन पकड़े नजर आ रहे हैं. वहीं रोहित शेट्टी की इस हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सिंघम अगेन इसके अलावा रोहित शेट्टी अपनी एक और मचअवेटेड फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया, जो खूब चर्चा में रहा वहीं रोहिट शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की यह 5वीं फिल्म है. इससे पहले सिंघम, सिंघम रिटर्न्स , सिंबा और सूर्यवंशी आई थी. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Tiger 3: कैटरीना के कातिलाना लुक पर Salman Khan हार बैठे अपना दिल, सुपरस्टार ने किया ऐसा कमेंट, लोगों ने कहा- 'भाई अभी भी प्यार करते हैं'