Leo-Bhagavanth Kesari OTT Release: थलपति विजय की ‘लियो’ और नंदमुरी बालकृष्ण की ‘भगवंत केसरी’ इस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों की तीन दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शानदार है. जहां ‘लियो’ तीन दिनों में 150 करोड़ के आंकड़े को पार करने के नजदीक पहुंच चुकी है तो वहीं ‘भगवंत केसरी’ भी 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रहीं इन दोनों ही फिल्मों की ओटीटी रिलीज की डिलेट्स भी आ चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘भगवंत केसरी’ और ‘लियो’ ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होंगीं.

Continues below advertisement

‘लियो’ ओटीटी पर कहां होगी रिलीज? बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही थलपति विजय की लियो की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है लेकिन ये किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी इसकी जानकारी आ गई है. थलपति विजय-स्टारर के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स के पास हैं.

‘भगवंत केसरी’ ओटीटी पर कहां होगी रिलीज?नंदमुराई बालकृष्ण, काजल अग्रवाल, श्रीलीला और अर्जुन रामपाल के दमदार अभिनय से सजी फिल्म ‘भगवंत केसरी’ की भी  ओटीटी रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है. हालांकि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी

Continues below advertisement

'लियो' और 'भगवंत केसरी' की स्ट्रीमिंग ओटीटी पर कब से होगी शुरू?लियो' और 'भगवंत केसरी' की उनके थिएट्रिकल रिलीज के तकरीबन 3 से 4 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग कराए जाने की उम्मीद है. ऐसे में लोग घर बैठे इन एक्शन एंटरटेनर का लुत्फ उठा सकेंगे. फिलहाल दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासतौर पर लियो ने सिनेमाघरों में बवाल काटा हुआ है.

'लियो' और 'भगवंत केसरी' ने का कितना है कलेक्शन थलपति विजय की फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने रिलीज के पहले दिन64.8 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 35.25 करोड़ रुपये रही और तीसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी लियो की तीन दिनों की कुल कमाई 137.05 करोड़ रुपये है.

वहीं 'भगवंत केसरी' की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 16.6 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ रहा और तीसरे दिन 'भगवंत केसरी' ने 8 करोड़ का बिजनेस किया है. यानी 'भगवंत केसरी' की तीन दिनों की कुल कमाई 31.60 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें:-Tiger Nageswara Rao Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' के सामने बंपर कमा रही Ravi Teja की फिल्म, जानें शनिवार के आंकड़े