Tiger 3: सलमान खान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. जबसे फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, फैंस का एक्साइटमेंट लेवल डबल हो चुका है. वहीं हाल ही में फिल्म के पहले गाने 'ले के प्रभु का नाम' का टीजर सामने आया था, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया. 

Continues below advertisement

सलमान खान ने शेयर की कैटरीना की हॉट तस्वीरेंवहीं अब सलमान खान ने इस गाने से कैटरीना कैफ की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भाईजान ने लिखा कि 'कैट तुमने तहलका मचा रखा है. तुम्हारे साथ डांस करने में मुझे हमेशा अच्छा लगता है. मिलिए टाइगर और जोया से इस पार्टी ट्रैक के साथ...लेके प्रभु का नाम...23 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है. टाइगर सिनेमाघर में आपसे मिलने 12 नवंबर को आएगा.'

लोगों ने कहा-भाई अभी भी कैटरीना से प्यार करते वहीं सलमान खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटोज पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने लिखा कि 'भाई अभी भी कैटरीना से प्यार करते हैं.' तो कई लोगों ने कैटरीना के किलर लुक की तारीफ की.सलमान खान के साथ-साथ फैंस भी कैटरीना का इस कातिलाना लुक पर अपना दिल हार बैठे हैं. बता दें कि 23 अक्टूबर को फिल्म का पहला गाना 'ले के प्रभु का नाम' रिलीज होने वाला है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्मफैंस सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को दोबारा से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने वाली है. वहीं इस बार इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: Leo-Bhagavanth Kesari OTT Release: सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही हैं विजय की Leo और नंदमुरी बालकृष्ण की ‘भगवंत केसरी’, जानिए- OTT पर कब और कहां होंगी रिलीज