Huma Qureshi Rosting Show: हुमा कुरैशी अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती है. कुछ समय पहले उनकी सीरीज महारानी का तीसरा सीजन रिलीज हुआ था. इस शो को लोगों ने खूब पसंद किया. महारानी में रानी भारती की अदाकारी फैंस के दिलों-दिमाग पर छा गई. सिल्वर स्क्रीन और वेब शो के बाद अब हुमा कुरैशी कॉमेडी शो में नजर आ रही हैं. उनके इस शो का नाम है प्रिटी गुड रोस्ट शो. शो में कई कलाकार आते हैं और हुमा कुरैशी को जमकर रोस्ट करते हैं. चलिए जानते हैं. 

जमकर रोस्ट हुईं हुमा कुरैशी हुमा के इस शो में आशीष सोलंकी नाम के कॉमेडियन ने एक्ट्रेस को जमकर रोस्ट किया. आशीष ने आते ही कहा, मेरी ऑडियंस इतनी खराब है कि जब मैंने इस शो की पोस्ट डाली तो लोगों ने पूछा कि हुमा भी आएंगी क्या? इसके जवाब में आशीष ने कहा, अरे बिल्कुल क्यों नहीं आएंगी तुमने उनकी पिछली फिल्मों के कलेक्शन नहीं देखे क्या? इसके बाद शो में एंट्री होती है हुमा कुरैशी की. हुमा के आने के बाद आशीष ने उनको जमकर रोस्ट किया. 

हुमा के रोल के ज्यादा पिता के 'रोल्स' मशहूरआशीष ने कहा, इस रोस्ट शो में आने के बाद मुझे पता चला कि आप और सोनाक्षी दो अलग-अलग लोग हैं. आपसे ज्यादा फेमस एहसान कुरैशी हैं. लोग कहते हैं कि हुमा उनकी बेटी हैं क्या? अरे नहीं भाई. इनके नाम की भी शुरुआत हु से होती है, अननोन हैं ये. आशीष ने आगे कहा, हुमा के पिता की सलीम के नाम से बहुत बड़ी रेस्टोरेंट की चेन है. उनके रोल्स ज्यादा मश्हूर हैं इनके रोल से. सिर्फ इतना ही नहीं हुमा कुरैशी ने तो इस बात को स्वीकार भी कर लिया. 

हुमा ने शो के जमकर लिए मजेरोस्टिंग शो में आगे आशीष ने कहा, हुमा कुरैशी गैंग्स ऑफ वासेपुर में थीं. उसमें आए सभी किरदार ग्रो कर गए. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की खूब सारी फिल्में आ रही हैं, पंकज त्रिपाठी जी की वेब सीरीज आ रही हैं. हुमा कुरैशी का भी रेस्टोरेंट खुल रहा है, मेहरोली (दिल्ली स्थित) के कोने में. इन सबके अलावा भी शो में हुमा को खूब रोस्ट किया गया और उन्होंने भी शो के खूब मजे लिए.

यह भी पढ़ें: जब धर्मेंद्र को इस एक्टर ने नाश्ते में ऑफर किए थे कच्चे अंडे और ब्रांडी, सालों बाद धरम पाजी ने किया था खुलासा