Dharmendra Weird Breakfast: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी एक्टिंग से हर बार फैंस का दिल जीता है. उनकी एक्टिंग के साथ लुक ऐसा रहा है कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता था. धर्मेंद्र कई दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. धर्मेंद्र 60-70 के दशक से लोगों का दिल जीत रहे हैं. उनकी कई बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ जोड़ी बनी है. वहीं उनके इंडस्ट्री में कुछ बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. जब भी धर्मेंद्र को मौका मिलता है तो वो अपने पुराने किस्से शेयर करने से पीछे नहीं हटते हैं. एक बार धर्मेंद्र एक रियलिटी शो में गए थे. जहां उन्होंने एक एक्टर का मजेदार किस्सा शेयर किया था. जिसमें उन्हें एक अजीब नाश्ता ऑफर किया गया था. आइए आपको ये किस्सा बताते हैं.

धर्मेंद्र और शम्मी कपूर बहुत अच्छे दोस्त थे. धर्मेंद्र अक्सर अपने दोस्त को याद करते रहते हैं. एक बार धर्मेंद्र मुमताज के साथ रियलिटी शो इंडियन आइडल में गए थे. जहां उन्होंने अपनी दोस्ती का एक मजेदार किस्सा सुनाया था. जिसे सुनने के बाद वहां बैठा हर शख्स हंसने लगा था.

शम्मी कपूर को किया यादधर्मेंद्र और शम्मी कपूर साथ में खूब पार्टी किया करते थे. शम्मी कपूर को याद करते हुए धर्मेंद्र ने कहा- 'वो और शम्मी कपूर अक्सर साथ में पार्टियों में जाया करते थे. शम्मी कपूर ऐसे शख्स थे जो पाए को हमेशा डोंगे में ही खा लिया करते थे.' 

नाश्ते में अंडे किए ऑफरधर्मेंद्र ने आगे कहा- 'एक बार मैं श्रीनगर शूटिंग के लिए जा रहा था. नूतन के साथ शूटिंग थी और मुझे जल्दी पहुंचना था. उनका वहां पैलेस था. उन्होंने मुझसे कहा नाश्ता कर लिया? तू इतनी जल्दी जा रहा है. मैंने कहा शूटिंग है ना भाई. उन्होंने मुझसे कहा इधर आ भाई नाश्ता करते हैं. उन्होंने दो अंडे तोड़कर एक गिलास में डाले फिर ब्रांडी डाली और मुझे कहते नाश्ता.' धर्मेंद्र की बात सुनकर उनके साथ बैठी मुमताज हंसने लगीं.

धर्मेंद्र एक्टिंग की दुनिया में आज भी एक्टिव हैं. वो आज भी लोगों को अपनी एक्टिंग से एंटरटेन कर रहे हैं. वो आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने शाहिद कपूर के दादा का किरदार निभाया था. इससे पहले वो रणवीर-आलिया की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. इस फिल्म में धर्मेंद्र शबाना आजमी के साथ रोमांस करते हुए नजर आए थे. धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन खूब वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें: पापा सुपरस्टार, बहन भी बेहतरीन एक्ट्रेस लेकिन इस एक्टर की नहीं चली किस्मत, पहली ही फिल्म हुई बड़ी फ्लॉप, 13 साल बाद मिली पहली ब्लॉकबस्टर