Highest Rated Web Series OTT: इन दिनों थिएटर्स में लगभग सूखा पड़ा है. कोई बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हुई हैं, गर्मी भी बहुत हो रही है. ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. भीषण गर्मी में मनोरंजन का सहारा ओटीटी है. ओटीटी पर इन दिनों नई-नई आने वाली सीरीज को लेकर फैंस में काफी बज देखने को मिल रहा है. पंचायत सीजन 3, मिर्जापुर सीजन 3, लॉर्ड्स ऑफ द रिंग्स सीजन 2 जैसी कई सीरीज हैं, जो कि हाईएस्ट रेटेड हैं और लोग इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए इनके बारे में जानतै हैं. 


पंचायत सीजन 3
पंचायत के दोनों सीजन सफल रहे. ऐसे में दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है और मेकर्स को उसके हिट होने का. पंचायत की कहानी फुलेरा के एक छोटे से गांव की है, जहां के सचिव हैं अभिषेक त्रिपाठी. पिछले सीजन में देखा गया कि उनका ट्रांसफर दूसरे गांव में हो गया है. लेकिन तीसरे सीजन के ट्रेलर में दिखाया गया कि वह फुलेरा गांव में वापस आ गए हैं. अब आगे की कहानी क्या होगी यह तो 28 मई को ही पता चलेगा, जब पंचायत का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.






मिर्जापुर सीजन 3
मिर्जापुर की कहानी इस शहर के एक करोड़पति कालीन निर्यातक और माफिया डॉन अखंडानंद त्रिपाठी है, जिसे लोग कालीन भइया के नाम से भी जानते हैं. कालीन भैया का एक बेटा है मुन्ना त्रिपाठी जो कि मिर्जापुर की गद्दी का भूखा है. गद्दी पाने की इस लड़ाई में वकील रमाकांत त्रिपाठी के दोनों बेटे गुड्डू और बबलू के साथ बहुत मारपीट और खून खराबा होता है, जिससे बबलू और गुड्डू की गर्लफ्रेंड की मौत हो जाती है. इसके बाद बदले का खेल शुरू होता है. मिर्जापुर के तीसरे सीजन को लेकर भी फैंस में काफी बज है और यह भी जल्द प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 






हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2
हाउस ऑफ द ड्रैगन में गेम ऑफ थ्रोन्स के 200 साल पहले की कहानी बताई गई है. यह सीरीज मार्टिन की किताब फायर एंड ब्लड पर आधारित है. यह हिट एक्शन एडवेंचर टीवी सीरीज टारगैरियन विजय के लगभग एक सदी बाद शुरू होती है, जब सात किंगडम को पहली बार एक नियम के तहत एक साथ लाया गया था. यह सीरीज 16 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है. 



लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पॉवर सीजन 2
द रिंग्स ऑफ पॉवर सीजन 2 अमेरिकी फैंटेसी टीवी शो द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर का दूसरा सीजन है. द रिंग्स ऑफ पावर जे. आर. आर. टॉल्किन के मिडिल अर्थ इतिहास से लिया गया है. प्राइम वीडियो पर यह सीजन 29 अगस्त को रिलीज हो रहा है. 



एमिली इन पेरिस सीजन 4
स्टार लिली कोलिन्स ने गुरुवार 16 मई को एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि इस सीरीज के चौथे पार्ट की फिल्मिंग पूरी हो गई है. उनके अनाउंसमेंट के बाद फैंस में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. बता दें कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज होगी. 






द कर्दाशिन्स सीजन 5
इस सीरीज में क्रिस, कर्टनी, किम, क्लोए, केंडल और काइली ने अरबों डॉलर के बिजनेस को चलाने के दबाव से लेकर खेल के समय और स्कूल छोड़ने की खुशी, इसके अलावा अपनी जिंदगी में प्यार से लेकर अन्य कई कहानियां बताई हैं.



यह भी पढ़ें: ना वैनिटि वैन थी ना वॉशरूम, खुले में बदलने पड़ते थे कपड़े, 90’s में हुई मुश्किलों पर छलका इस एक्ट्रेस का दर्द