Movies And Shows That You Must Watch: हर कोई बड़ी बेसब्री से सितंबर का इंतजार कर रहा था. इस महीने में एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज आने वाली थी. अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली थी. इस कड़ी में 1 बिलियन डॉलर की बजट में बनी 'द लार्ड्स ऑफ पावरः रिग्स ऑफ पावर' के दो एपिसोड को रिलीज किये गये. अक्षय कुमार की कठपुतली, पा रंजीत की नटचतिराम नागरगीराधु समेत कई फिल्में रिलीज की गई है. इन फिल्मों को ट्विटर पर भी काफी सराहा गया है. इसके अलावा और भी फिल्में और सीरीज है जो आपको जरूर देखना चाहिए- 


कठपुतली 
अगर आप खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार के फैन हैं तो उनकी कठपुतली जरूर देखें. बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन फ्लॉप होने के बाद फिल्म कठपुतली ने काफी सराहना बटोरी. ट्वीटर पर भी फैंस ने कठपुतली की काफी तारीफ की. फिल्म कसौली जैसी एक छोटी सी जगह की कहानी है. जहां एक सीरियल किलर हत्याएं कर रहा हैं. लेकिन डेडबॉडी के अलावा कोई सबूत नहीं छोड़ता है. अब अक्षय कुमार ने सीरियल किलर को ढूढ रहा है. अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. 



फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2
साल 2020 में रिलीज हुई फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन एक का अब सीक्वल भी आ गया है. करण जौहर के बैनर तले बना ये रियलिटी ड्रामा बॉलीवुड की चार स्टार पत्नियों की ज़िंदगी में झांकने का मौका देता है. ये चार स्टार पत्नियां हैं. अनिल कपूर के भाई संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, समीर सोनी की पत्नी नीलम कोठारी, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और सोहेल खान की एक्स पत्नी सीमा सजदेह. ये चारों इस बार काफी वज़न कम कर और खुद को और भी ज़्यादा ग्लैमरस बना कर अपनी वापसी कर रही हैं. डिज़ाईनर कपड़ों से लेकर मेकअप तक हर मुद्दे पर ये सीरीज़ बात करेगी. 



द लॉर्ड ऑफ द रिंग्सः द रिंग्स ऑफ पावर
प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित फैंटसी सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स द रिंग्स ऑफ पावर के दो एपिसोड 2 सितंबर को रिलीज हो चुके हैं. ये वेब सीरीज मशहूर उपन्यास द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स पर आधारित है.



सुंदरी गार्डन
चार्ली डेविस द्वारा निदेर्शित नीरज और अर्पणा बालामुरली स्टारर मलयालम ड्रामा सुंदरी गार्डन, 1 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज कर दिया गया है. इसमें नीरज एक अंग्रेजी टीचर विक्टर का किरदार निभा रहे हैं और अर्पणा लाइब्रेरियन सुंदरी के किरदार में हैं. जिन्हें विक्टर से प्यार हो जाता है. 



कोबरा 
अजय गननामुथु निर्देशित फिल्‍म में चियान विक्रम के साथ श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड रोल में हैं. यह इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्‍मों से एक थी. जो 31 अगस्‍त को रिलीज हुई. इस फिल्म से तीन साल बाद विक्रम ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. विक्रम की कोबरा एक एक्‍शन-थ्रिलर फिल्‍म है, जिसमें उन्‍होंने एक मैथ प्रोफेशर की भूमिका निभाई है और वह एक हत्‍यारा भी है. 



नचतिराम नगरगीरधु
पा रंजीत द्वारा निदेर्शित नचतिराम नगरगीरधु 31 अगस्त को रिलीज हो चुकी हैं. इसमें कालिदास जयराम, कलाइरासन और दशहरा विजयन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म देखकर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने भी तारीफ की है. 



Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?


Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश