Most Viewed Shows On OTT In May: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई, 2024 को रिलीज हुई. दर्शकों को सीरीज काफी पसंद आई और ये नेटफ्लिक्स पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन सीरीज बन गई है. लेकिन 'हीरामंडी' के अलावा भी कई शोज ऐसे रहे हैं जिन्होंने मई के महीने में ओटीटी पर तहलका मचा दिया है. इन शोज को कई मिलियन लोगों ने वॉच किया है.


'हीरामंडी'
'हीरामंडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. पाकिस्तान के लाहौर की 'हीरामंडी' की कहानी दिखाती इस सीरीज को लोगों ने खूब सराहा है. ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक भंसाली की इस सीरीज को पिछले हफ्ते 5.5 मिलियन लोगों ने देखा है.



'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लोग काफी पसंद करते हैं. हंसी-ठिठोली से भरपूर इस शो के सैंकड़ों फैंस है. पिछले हफ्ते के एपिसोड में 'हीरामंडी' की कास्ट नजर आई थी. ये शो नेटफ्लिक्स पर आता है और इसे 4.6 मिलियन लोगों ने वॉच किया था.



'अदृश्यम'
'अदृश्यम' 11 अप्रैल, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई थी. दिव्यांका त्रिपाठी की इस सीरीज को मई के दूसरे हफ्ते में काफी दर्शक मिले और इसे 2.5 मिलियन लोगों ने देखा



'बालवीर सीजन 4'
सुपरनैचुरल चाइल्ड शो बालवीर को बच्चे काफी पसंद करते हैं. फैंटेसी और मैजिक की दुनिया पर बेस्ड इस सीरीज का चौथा सीजन आ चुका है. 'बालवीर 4' सोना लिव पर मौजूद है. पिछले वीक में 'बालवीर 4' को 2.4 मिलियन व्यूज मिले हैं.



'द ब्रोकेन न्यूज सीजन 2'
'द ब्रोकेन न्यूज सीजन 2' में सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत और श्र‍िया प‍िलगांवकर लीड रोल्स में नजर आए हैं.



सीरीज 3 मई, 2024 को जी5 पर रिलीज हुई थी. इसे भी लोग पसंद कर रहे हैं. इसे ओटीटी पर 2.3 मिलियन व्यूज मिले है.


ये भी पढ़ें: Srikanth Box Office Collection Day 5: 'श्रीकांत' बन राजकुमार राव ने जीता दिल! हर रोज शानदार कमाई कर रही फिल्म