Gaja Gamini Walk: संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' काफी चर्चा में हैं. 'हीरामंडी' के किरदार भी सीरीज में अपनी अदाकारी के चलते छा गए हैं. वहीं सीरीज के कुछ सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और लोग उनकी खूब चर्चा कर रहे हैं. इन्हीं में से एक सीन 'बिब्बोजान' की 'गज गामिनी' चाल का भी है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 'हीरामंडी' में 'बिब्बोजान' का किरदार निभाया है. सीरीज में एक गाना है- सैया हटो जाओ तुम बड़ो वो हो. इस गाने में अदिति राव की 'गज गामिनी' चाल दर्शकों को काफी पसंद आई जिसके बाद से लोग उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. फैंस 'बिब्बोजान' के इस डांस स्टेप पर अपना दिल हार बैठे हैं. लेकिन क्या आप इस डांस के मायने जानते हैं?




क्या है 'गज गामिनी' चाल?
'गज गामिनी' वॉक को एलिफेंट वॉक या 'स्वान वॉक' भी कहते हैं. संस्कृत में 'गज गामिनी' का मतलब हाथी की चाल वाली है. इसे सुंदर, गरिमा वाली और थोड़ी राजसी चाल कहा जाता है, जो हाथी की राजसी चाल की तरह होती है. कहा जाता है कि कामसूत्र में हाथी की राजसी चाल को आकर्षण के तौर पर बताया गया है. 


पहले इन एक्ट्रेसेस ने किया 'गज गामिनी' डांस
अदिति राव हैदरी से पहले भी कई हसीनाओं ने 'गज गामिनी' चाल से दर्शकों को लुभाया. इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित और मधुबाला का नाम शामिल है. मधुबाना ले फिल्म मुगल-ए-आजम में गाने मोहे पंघट पे में 'गज गामिनी' डांस किया था.वहीं माधुरी दीक्षित एम एफ हुसैन की फिल्म 'गज गामिनी' में ऐसा डांस करती दिखीं थीं. उन्होंने फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर ही 'गज गामिनी' वॉक की थी.


ये भी पढ़ें: संजय दत्त ने व्हिस्की ब्रांड में किया था इंवेस्ट! चार महीने में धड़ाधड़ बिकीं लाखों बोतलें तो एक्टर ने छाप लिए इतने करोड़