Bastar The Naxal Story OTT Release: मई के तीसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है और इस वीक आपको ओटीटी पर कई दिलचस्प फिल्में देखने को मिलेगी. अदा शर्मा स्टारर 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के खूंखार रूप को दिखाया गया है. फिल्म में नक्सलियों का काफी भयानक रूप देखने को मिला है. इस फिल्म में अदा शर्मा एक आईपीएस ऑफिसर को किरदार में है.


‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज


फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अदा शर्मा आईपीएस नीरसा माधवन का रोल निभाया हैं. अदा के अलावा इस फिल्म में का रायमा सेन, यशपाल शर्मा, किशोर कदम, शिल्पा शुक्ला और अनंगशा बिसवास जैसे कलाकार भी हैं. इस फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चल पाया था. लेकिन अगर आप अदा शर्मा के फैन हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है.






सच्ची घटना से प्रेरित अदा शर्मा की ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अगर आप अभी तक 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' नहीं देख पाए है तो आपके लिए बेहतरीन मौका है कि आप इस फिल्म को 17 मई को घर बैठे देख सकते हैं. जी हां अदा शर्मा स्टारर 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' 17 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 4.4 करोड़ रहा था. अब इस फिल्म को ओटीटी पर हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा. वहीं एक्ट्रेस अदा शर्मा की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में हॉरर फिल्म '1920' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही थी. 16 साल के करियर में एक्ट्रेस की केवल फिल्म 'द केरला स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. 


 


यह भी पढ़ें:  रोज करते थे 40 फोन, 13 घंटे लाइन में रहते थे खड़े... ऑडिशन के लिए पैसे देकर स्कैम में फंस चुके हैं 'हीरामंडी' के 'ताजदार'