Sunny Deol Movies On OTT: फिल्मी गलियारों में इन दिनों सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2 (Gadar 2)' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. फिल्मी पर्दे पर फैंस उनके दमदार डायलॉग्स का बहुत दिल से मजा लेते हैं. अगर आपसे भी सनी देओल की आने वाली मूवी 'गदर 2' का इंतजार नहीं हो पा रहा है तो फिर उससे पहले एक्टर (Actor) की 'घायल (Ghayal)' से लेकर 'गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha)' जैसी एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों (Movies) को ओटीटी (OTT) पर देखकर अपना एंटरटेनमेंट (Entertainment) कर सकते हैं.


'घायल (Ghayal)'


इस फिल्म में हालात के शिकार एक ऐसे आदमी की स्टोरी को दिखाया गया है जो सब जगह से हारकर हथियार उठाने को मजबूर हो जाता है. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. सनी देओल के फैंस इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं


'दामिनी (Damini)'


नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस शानदार फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में सनी देओल के दमदार डायलॉग्स ने फैंस का दिल जीत लिया था.


'जीत (Jeet)'


साल 1996 में आई इस फिल्म में सनी देओल ने क्रिमिनल 'करण' का किरदार निभाकर फैंस को खुश कर दिया था. इस मूवी में सनी देओल के साथ सलमान खान ने भी काम किया था. व्यूअर्स 'जीत' का मजा यूट्यूब पर ले सकते हैं.


'घातक (Ghatak)'


इस फिल्म में सनी देओल ने 'काशी नाथ' का बहुत ही जबरदस्त रोल किया था. फिल्म उनकी डैनी से बोले गए डायलॉग्स आज भी उनके फैंस बहुत दिल के साथ देखते हैं. घातक को ओटीटी व्यूवर्स फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.


'गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha)'


जी5 (Zee5) पर मौजूद सनी देओल (Sunny Deol) ने इस फिल्म में तहलका मचा दिया था. फैंस को उनका 'तारा सिंह' का रोल बहुत ही पसंद आया था. अब बहुत जल्द इस शानदार मूवी का दूसरा पार्ट भी रिलीज होने वाला है.


साइंस फिक्शन मूवीज देखने के शौकीन हैं तो OTT पर लीजिए मजा, लिस्ट में हैं एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्म