The Education Of Sara Ali Khan: डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर 31 मार्च को रिलीज हुई सारा अली खान की 'गैसलाइट (Gaslight)' को दर्शकों (Viewers) का काफी प्यार मिल रहा है. इस मूवी (Movie) में अपनी बेहतरीन काम से ओटीटी (OTT) व्यूअर्स को एंटरटेन (Entertain) करने वाली सारा अली खान का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की बहुत ही हाईली एजुकेटेड अदाकाराओं (Educated Actresses) में लिया जाता है. आइए जानते हैं इस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के बारे में.


सारा अली खान की स्कूलिंग


सारा अली खान को उनकी फैमिली ने सबसे पहले मुम्बई के बेसंत मॉन्टेस्री स्कूल (Besant Montessori School) में पढ़ने के लिए भेजा गया. इस स्कूल में पढ़ने के कुछ दिन बाद उनकी फैमिली ने एक्ट्रेस का एडमीशन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) में करवा दिया, जहां से उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूर की. स्कूल के दिनों में सारा अली खान पढ़ाई में बहुत ही शानदार स्टूडेंड हुआ करती थी. एक्ट्रेस काफी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थी.


यहां से किया ग्रेजुएट


मुम्बई से अपनी स्कूलिंग कंपलीट करने के बाद सारा अली खान ने हायर एजुकेशन के लिए न्यूयॉर्क (New York) में मौजूद कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Columbia University) का रुख किय. वर्ल्ड की इस मानी हुई यूनीवर्सिटी से एक्ट्रेस ने हिस्ट्री (History) और पॉलीटिकल साइंस (Political Science) में ग्रेजुए की डिग्री हासिल की. सारा अली खान बॉलीवुड के उन चुनिन्दा कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने फॉरेन से अपनी पढ़ी पूरी की है.


ऐसा रहा फिल्मी करियर


सारा अली खान (Sara Ali Khan) साल 2018 में आई 'केदारनाथ (Kedarnath)' से अपना फिल्मी सफर शुरु किया था. इस मूवी के बाद एक्ट्रेस ने 'सिंबा', 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' और 'कुली नंबर 1 (Coolie No. 1)' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके साथ वो इंस्टाग्राम पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं.


Priyanka Chopra: घर बैठे देखें प्रियंका चोपड़ा की स्पाई ड्रामा 'सिटाडेल', जानिए कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज