Priyanka Chopra Upcoming Web Series: इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में सुर्खियों में चल रही ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल इस बार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी अपकमिंग वेबसीरीज 'सिटाडेल (Citadel)' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस (Actress) की ये वेबसीरीज (Web Series) बहुत जल्द ओटीटी (OTT) पर जलवा दिखाने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं कि आखिर 'सिटाडेल'  कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दस्तक देने के लिए तैयार है.


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस 'सिटाडेल' को ओटीटी व्यूअर्स के लिए 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. सीरीज का ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. प्रियंका चोपड़ा के लाखों चाहने वाले 'सिटाडेल' का काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. अब अप्रैल में दर्शकों का वेट खत्म होने वाला है. आपको बता दें कि 'सिटाडेल' को 240 से ज्यादा देशों में रिलीज किया जाएगा.


सीरीज में मिलेगा जासूसी का मजा


प्रियंका चोपड़ा की इस वेबसीरीज में दर्शकों जासूसी का मजा मिलने वाला है. सीरीज में प्रियंका चोपड़ा ने 'नादिया सिंह' नाम स्पाई का रोल निभाया है, जिसकी एक मिशन के बाद ममोरी मिटा दी जाती है. हालांकि जब फिर से उनके पार्टनर को नया मिशन मिलता है तो वो अपने पुरानी साथी की तलाश कर मिशन को पूरा करने की प्लानिंग करते हैं. इस सीरीज में व्यूअर्स के लिए की बहुत ही शानदार ट्विस्ट रखे गए हैं.


प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ट्रेलर


प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इस आने वाली स्पाई ड्रामा वेबसीरीज (Web Series) 'सिटाडेल (Citadel)' का ट्रेलर शेयर किया है. इस सीरीज को जोश एपेलबाउम (Josh Appelbaum) और ब्रायन ओह (Bryan Oh) ने क्रिएट किया है. प्राइम वीडियो (Prime Video) के सब्सक्राइबर्स को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.






'यूनाइटेड कच्चे' से पहले... ओटीटी पर लें सुनील ग्रोवर की 'भारत' समेत इन टॉप मूवीज का मजा