Ajay Devgn Debut Movie On OTT: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम जरूर शामिल होगा. इन दिनों अजय देवगन का नाम उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भोला (Bholaa) को लेकर चर्चा में बना हुआ है. 'दृश्यम 2' की अपार सफलता के बाद ऑडियंस भोला को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है. इस बीच क्या आपको पता है कि अजय ने अपनी डेब्यू फिल्म से ये साबित कर दिया कि था कि वो इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार बनेंगे. अजय देवगन की इस पहली सुपरहिट फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं.


ओटीटी पर यहां देखें अजय की ये पहली सुपरहिट फिल्म


सुपरस्टार अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' (Phool aur Kaante) के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. आलम ये रहा कि अजय की 'फूल और कांटे' सुपरहिट साबित हुई. फिल्म अजय देवगन का दमदार एक्शन फैंस को काफी पसंद आया. साथ ही बाइक पर दोनों पैर फैलाकर अजय ने जो स्टंट किया , उसकी चर्चा आज भी होती है. अजय के साथ-साथ एक्ट्रेस मधु की एक्टिंग को भी फैंस ने काफी सराहा था.


अजय देवगन और मधु की इस पहली सुपरहिट फिल्म 'फूल और कांटे' का मजा आप मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (ZEE5) पर आसानी से देख सकते हैं. फिल्म फूल और कांटे के गाने स्टोरी के साथ-साथ आज भी काफी पॉपुलर हैं. जो फैंस के जुबान पर आसानी से आ जाते हैं. ऐसे में आप भी घर बैठे अजय देवगन की इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. 



'भोला' दिखा रही है कमाल


दूसरी ओर चर्चा करें अजय देवगन (Ajay Devgn) की लेटेस्ट रिलीज 'भोला' के बारे में तो ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. बीते गुरुवार को रिलीज हुई भोला (Bholaa) बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो अजय की 'भोला' ने रिलीज के दो दिन में 18 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. आने वाले दिनों 'भोला' का ये कलेक्शन आगे बढ़ने की पूरी उम्मीद है.  


यह भी पढ़ें- 'Salman का बेटा होता तो करण-अर्जुन बन जाती' जब आर्यन खान से टकराए भाईजान, कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन