OTT Release in February Second Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए फरवरी महीने का दूसरा सप्ताह बेहद खास और बड़ा साबित होने वाला है. इस सप्ताह ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. जिनका मजा आप घर बैठे आसानी से ले सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं वो कौन सी फिल्में और वेब सीरीज हैं, जो साल के दूसरे महीने के दूसरे हफ्ते में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं.


फर्जी (Farzi)


हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहिद कपूर वेब सीरीज 'फर्जी' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज में शाहिद आर्टिस्ट सनी का किरदार अदा कर रहे हैं. शाहिद के अलावा साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति और एक्ट्रेस राशि खन्ना फर्जी वेब सीरीज में लीड रोल में मौजूद हैं. बता दें कि शाहिद कपूर की 'फर्जी' 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 






सलमा वेंकी (Salaam Venky)


बीते साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल की 'सलाम वेंकी' फिल्म बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. काजोल की सलाम वेंकी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 10 फरवरी को रिलीज होगी. 


थुनिवु (Thunivu)


साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार की एक्शन से भरपूर फिल्म 'थुनिवु' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. थुनिवु फुल ऑन एक्शन पैकेज मूवी है, जिसमें आपको अजीत कुमार का दमदार अंदाज देखने को मिलेगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म थुनिवु को 8 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. 


यॉर प्लेस और माइन (Your place Or Mine)


रोमांटिक कॉमेडी हॉलीवुड फिल्म 'यॉर प्लेस और माइन' फरवरी के दूसरे सप्ताह में ओटीटी पर रिलीज के लिए रेडी है. इस फिल्म को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 फरवरी को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. 



लव शादी ड्रामा (Love Shadi Drama)


मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी की है. ऐसे में अब हंसिका 'लव शादी ड्रामा' सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग 10 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.


यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: सिड-कियारा की शादी में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, करण जौहर और शाहिद कपूर इस गाने पर करेंगे धमाकेदार डांस!