Freddy Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy)का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कार्तिक बेहद अलग और दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. टीजर में दर्शक कार्तिक की एक्टिंग स्किल देख दंग रह जाएंगे. कार्तिक एक डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं जो शांत और मासूम तो है, लेकिन दिमाग से सनकी भी है. यहां कार्तिक के अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे जिससे दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
'फ्रेडी' बेहद अलग कॉन्सेप्ट पर बनी एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है, इसमें कार्तिक के अपोजिट एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) भी हैं. कार्तिक को डेंटिस्ट या एक सनकी इंसान के अवतार में पहले कभी नहीं देखा गया है. टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा हो गई है, फ्रेडी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 दिसंबर को प्रीमियर होगी.
टीजर की बात करें तो, फर्स्ट लुक में कार्तिक अपने क्लिनिक में बैठे मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं, वहीं एक अलग सीन में एक्टर को अकेले घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठे कभी सोचते तो कभी मगन होकर डांस करते देखा जा सकता है. फिल्म के आखिरी सीन में कुछ मर्डर होते भी दिखाए गए हैं जिनका शक कहीं न कहीं कार्तिक के किरदार के इर्द-गिर्द घमूता नजर आ रहा है. टीजर में कार्तिक के अलावा किसी और एक्टर की झलक देखने को नहीं मिली है. बहरहाल, फ्रेडी का फर्स्ट लुक आपके होश उड़ा देगा.
यह भी पढ़ें- 'बॉलीवुड की जमकर धुलाई कर रही हैं साउथ फिल्में...', 'भेड़िया' एक्टर Varun Dhawan न ने दिया बड़ा बयान