Varun Dhawan On South film Industry: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया (Bhediya)' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें एक्टर सुपरनैचुरल केरेक्टर प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म में वरुण के अपोजिट एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज से पहले वरुण धवन को पिछली रिलीज हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख बड़ी चिंता सताने लगी है.


फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्में मुंह की खा रही हैं, चाहे सिदार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड हो या फोन भूत, गुड बाय, डबल एक्सल इनकी कमाई ने स्टार कास्ट को बुरी तरह निराश किया है. वहीं साउथ की फिल्मों ने हिंदी दर्शक क्षेत्रों में भी गदर काट रखा है, हाल में रिलीज हुई 'कांतारा', 'केजीएफ', 'पुष्पा' और 'कार्तिकेय 2' का जलवा देख बॉलीवुड को अपनी चिंता सताने लगी है. 


हमें KGF जैसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए


हिंदी फिल्मों की खस्ता हालत देख वरुण धवन ने स्वीकार किया कि, "दक्षिण की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ रही हैं. उन्हें लगता है कि हिंदी फिल्मों को ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा', यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' और कमल हासन की 'विक्रम' जैसी पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए. वरुण ने यह भी बताया कि अब हिंदी फिल्मों के दर्शक उस लेवल पर पहुंच गए हैं जहां वे किसी भी औसत दर्जे की फिल्म देखना पसंद नहीं करेंगे."


हिंदी फिल्मों की हो रही है धुलाई


इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बातचीत के दौरान वरुण धवन ने  साउथ फिल्मों की सक्सेज और उनके कंटेट को लेकर खुलकर बात की, उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि अभी ये कहना काफी आसान है, क्योंकि हिंदी फिल्मों की अभी जमकर धुलाई हो रही है, तो शायद यह मेरे लिए यह कहने का एक अच्छा समय और आसान जवाब है. मैं हमेशा से तेलुगू, तमिल में फिल्में करना चाहता हूं और भेड़िया तेलुगू और तमिल में भी रिलीज होने जा रही है. यह सभी फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों और अभिनेताओं के लिए एक साथ आने का एक अच्छा समय है."


घटिया कंटेट नहीं देखना चाहते दर्शक


हालांकि, वरुण ने यह भी कहा कि भारतीय फिल्में दुनियाभर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और यह "भारतीय फिल्मों के विकास के लिए सबसे अच्छी बात है." अपनी बात को खत्म करते हुए 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' एक्टर ने कहा, "दर्शक किसी भी घटिया कंटेट और फिल्म को देखने नहीं जा रहे हैं. वे किसी भी औसत दर्जे के लिए समझौता नहीं कर रहे हैं. इसलिए, हमें अपना स्टैंडर्ड ऊपर उठाना होगा और उन्हें टॉप लेवल कंटेट देना होगा और मेरे हिसाब से, यही एकमात्र चीज है जो काम करने वाली है. ”


यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' का जलवा बरकरार, शानदार कलेक्शन के साथ निकला छठा वीकेंड