Fighter OTT Release: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर इसी साल रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण साथ में नजर आए थे. इन दोनों की केमिस्ट्री देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फैंस की इस ख्वाहिश को इन्होंने पूरा भी कर दिया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. 


एरियल एक्शन, ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री और शानदार म्यूजिक होने के बाद भी ये फिल्म ऑडियन्स को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाई थी. फाइटर का बजट 250 करोड़ था और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सिर्फ 200 करोड़ का कलेक्शन किया था.


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
रिपोर्ट की माने तो होली से पहले फैंस को गिफ्ट मिलने वाला है. ऋतिक और दीपिका की फाइटर 21 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. खास बात ये है कि फिल्म का एक्सटेंडिड वर्जन ओटीटी पर रिलीज होगा. जिन सीन्स को थिएटर में रिलीज के समय कट कर दिया गया था वो सीन्स भी ओटीटी पर देखने को मिलेंगे.


बता दें सेंसर बोर्ड ने फिल्म से इश्क जैसा कुछ और बैकार दिल गाने को काट दिया था. हालांकि फिल्म के रिलीज के कुछ दिन बाद बेकार दिल गाने को शामिल कर दिया गया था. अब उम्मीद की जा रही है कि ओटीटी पर फिल्म दोनों गानों के साथ रिलीज होगी.


कई ट्रेड एक्सपर्ट्स को लगता है कि फिल्म ने मल्टीप्लेक्स पर ही अच्छा कलेक्शन किया है. अब उम्मीद की जा रही है कि ओटीटी पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. 


फाइटर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. सिद्धार्थ और ऋतिक वॉर में पहले साथ में काम कर चुके हैं. फिल्म में ऋतिक, दीपिका और अनिल के साथ करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: एल्विश यादव को गैर-कानूनी तरीके से किया गया डिटेन? यूट्यूबर के वकील ने नोएडा पुलिस पर लगाया आरोप