Kantara Chapter 1ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' की कहानी ने लोगों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी. कम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रचा था. वहीं जबसे इस फिल्म के अगले पार्ट की घोषणा हुई है, फैंस ऋषभ शेट्टी की इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


प्राइम वीडियो ने की 'कांताराः चैप्टर 1' की घोषणा
वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, आज  आज 19 मार्च को मुंबई में प्राइम वीडियो का एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था. इस इवेंट में करीब 70 सीरीज और फिल्मों का ऐलान किया गया, जिसमें  मच अवेटेड कांतारा: चैप्टर 1 का भी नाम शामिल है.



थियेटर के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
जी हां, थिएटर रिलीज के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. अमेजन प्राइम वीडियो ने होम्बले फिल्म्स के साथ कांतारा को आधिकारिक डिजिटल पार्टनर बनने का मौका दिया है. हांलाकी, अभी तक इसके रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस खुशी के झूम उठे हैं. 


प्रीक्वल में हम देखेंगे के कई रूप वाले ऋषभ शेट्टी फिर से एक्टर-डायरेक्टर के रूप में वापस आएंगे, और होम्बले फिल्म्स इसके बड़े बजट पर बैंकरोल करेगी. इस बीच, होम्बले फिल्म्स के पास एक दिलचस्प लाइन-अप है जो फिल्मों के साथ जुड़ी है, जिसमें सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्व भी शामिल है. बता दें प्राइम वीडियो ने इस साल की मच अवेटेड सीरीज 'मिर्जापुर 3' और 'पंचायत 3' की भी घोषणा कर दी है.



ये भी पढ़ें: 'मिर्जापुर सीजन 3' का फर्स्ट लुक आउट, गुड्डू भैया और गोलू कुर्सी के दावेदार, रिलीज भी कंफर्म, जानें डिटेल्स