Manoj Bajpayee-Vijay Sethupathi Farzi: हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'फर्जी' (Farzi) हर तरफ छाई हुई है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर और साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की ये सीरीज अब लोगों के पहली पसंद बन गई है. इस बीच 'फर्जी' में एक नया ट्विट्स देखा गया है. जिसमें प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) से 'फर्जी' के माइकल यानी विजय सेतुपति मदद मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


क्या 'फर्जी' में तिवारी की होगी एंट्री


रविवार देर अमेजन प्राइम वीडियो पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो 'फर्जी' वेब सीरीज का लेटेस्ट प्रोमो है. इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि 'फर्जी' वेब सीरीज के माइकल यानी साउथ एक्टर विजय सेतुपति प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के हीरो श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बायपेयी से मदद मांगते हुए नजर आ रहे हैं. माइकल ये हेल्प 'फर्जी' में जाली नोट छापने वाले आर्टिस्ट सनी यानी शाहिद कपूर को पकड़ने के लिए मांग रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि माइकल और तिवारी के बीच की बातचीत काफी मजेदार है, जिसे देखकर आपको वाकई काफी मजा आने वाला है.


वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई ये कयास लगा रहा है कि क्या 'फर्जी' में 'द फैमिली मैन' के श्रीकांत तिवारी की एंट्री होने वाली है. लेकिन हम आपको बता दें कि 'फर्जी' के मेकर्स की ओर से ये सिर्फ सीरीज के प्रमोशन का एक नया जरिया है. 






'फर्जी' ने मचाया धमाल


बीते 10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'फर्जी' (Farzi) ने सबका दिल जीता है. इस सीरीज की शानदार कहानी ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. एक्टर शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की शानदार एक्टिंग ने भी इस सीरीज में जान फूंकी है. 


यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को अपने 'लल्ली' किरदार में देख भर आईं थीं Bharti Singh की आंखें, इमोशनल होकर लगा लिया था गले, देखें वीडियो