Fahmaan Khan And Big Boss OTT 2: अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) से टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) में अपना रुतबा बनाने वाले फहमान खान का बहुत ही अलग ही क्रेज है. फहमान खान (Fahmaan Khan) के फैंस उनके शोज (Shows) का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी बीच इस बात की अटकने लगाई जा रहीं थी कि फहमान खान 'बिग बॉस ओटीटी 2 (Big Boss OTT 2)' में नजर आ सकते हैं. अब इसे लेकर एक्टर (Actor) ने अपनी बात रखी है.


फहमान खान का खुलासा


'बॉस ओटीटी 2' में शामिल होने को लेकर फहमान खान ने पिंकविला से अपनी बातचीत में कहा कि, 'मुझे इस शो के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि मैं इस 'बिग बॉस ओटीटी 2' में शामिल नहीं हो रहा है. रियलिटी शो मेरे बस की बात नहीं है.' इसके साथ फहमान खान ने ये भी कहा कि उन्हें 'बिग बॉस 16' में भी हिस्सा लेने के लिए ऑफर किया गया था.


इस शो में शामिल होना करेंगे पसंद


अपनी बात को जारी रखते हुए फहमान खान ने आगे कहा, 'हालांकि मैं खतरों के खिलाड़ी में शामिल होना पसंद करूंगा.' इसके साथ एक्टर ने कहा कि, 'मैं रियलिटी शो को नहीं समझता, वो मेरी जगह नहीं है. मैं ये मानता हूं कि रियलिटी शो के लिए मैं नहीं हूं. मैं एक आर्टिस्ट हूं और क्रिएटिव साइड में रहना पसंद करता हूं. मैं शोज में ही शामिल होने को लाइक करता हूं, जिसमें मैं अपनी आर्ट शो कर सकता हूं. इसी में मैं दिलचस्पी रखता हूं.'


इस म्यूजिक वीडियो को किया है डायरेक्ट


आपको बता दें कि फहमान खान (Fahmaan Khan) के हिबा नवाब (Hiba Nawab) के साथ आए अपने म्यूजिक वीडियो (Music Video) 'बेइरादा (Beirada)' के डायरेक्टर भी रह चुके हैं. इस बारे में उन्होंने कहा कि, 'ये बड़े पैमाने पर एक बड़ा कैनवस था. कह सकता हूं कि मेरे कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी थी. इस दौरान मैं काफी ज्यादा घबराया हुआ था. जब तक ये रिलीज नहीं हुआ, तब तक मैने इसे कम से कम 50 सुना करता था. इस वीडियो के रिलीज होने तक मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड होने के साथ नर्वस भी था.'


थिएटर की बजाय ओटीटी पर क्यों रिलीज हो रही Bloody Daddy? शाहिद कपूर ने किया खुलासा