Dry Dy 2 Trailer: सौरभ शुक्ला के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ड्राइ डे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस कॉमेडी-ड्रामा में जितेंद्र कुमार और श्रिया पिलगांवकर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर बेहद मजेदार है, जिसकी कहानी नशे की लत, प्यार और परिवार के बलिदान के इर्द-गिर्द घूमती है. बता दें कि ये फिल्म स्टारर 22 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 


जितेंद्र कुमार-श्रिया पिलगांवकर की'ड्राई डे' का ट्रेलर रिलीज
वहीं इस इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में जितेंद्र और श्रिया के अलावा अन्नू कपूर भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म को एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले मोनिशा अडवाणी, मधु भगवानी और निखिल अडवाणी द्वारा निर्मित है.



फिल्म 'ड्राई डे' की कहानी समाज के नियमों और परंपराओं के खिलाफ खड़े एक हीरो की है, जहां जितेंद्र कुमार और श्रिया पिलगांवकर पति-पत्नी के किरदार में हैं. 


जितेंद्र कुमार ने अपने किरदार को लेकर कही ये बात 
वहीं फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि " गन्नू का किरदार निभाने में उन्हें खूब मजा आया, इस दिलचस्प किरदार में ढलना मेरे टूलबॉक्स में एक नया कौशल जोड़ने जैसा था. मैं बेहद एक्साइटेड हूं. फिल्म में दिल छू लेने वाले सीन और कहानी कहने का मिश्रण कुछ ऐसा है जिसे मैं लोगों द्वारा अनुभव किए जाने और सराहना किए जाने का इंतजार नहीं कर सकता.'


श्रिया पिलगांवकर को भी खूब मजा आया
वहीं श्रिया पिलगांवकर ने कहा कि 'ड्राई डे पर काम करने का एक्पीरियंस कई मायनों में बहुत अलग रहा. मुझे निर्मला और गन्नू के बीच रिश्ता बनाने में बहुत मजा आया.  यह एक ऐसी फिल्म है जो आपका मनोरंजन करेगी और भावनात्मक रूप से भी प्रभावित भी करेगी. मैं सौरभ सर और एम्मे एंटरटेनमेंट की पूरी टीम को तहे दिल के शुक्रिया अदा करना चाहूंगी.'


ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: 'आशिकी 3' में खुद को Karti Aaryan से रिप्लेस होने पर Aditya Roy Kapur ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरी आत्मा वापस आएगी...'