Koffee With Karan season 8: करण जौहर का चर्चित रियॉलिटी शो कॉफी विद करण इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. वहीं इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड के दो हैंडसम एक्टर्स आदित्य रॉय कपूर और अर्जूर कपूर नजर आएं. इस दौरान करण जौहर ने आदित्य से आशिकी 3 को लेकर एक सवाल किया. 

Continues below advertisement

आशिकी 3' को लेकर करण जौहार ने आदित्य से किया सवालकरण कहते हैं कि 'आपकी और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 की सफलता के बाद अब मेकर्स आशिकी 3 की प्लॉनिंग कर रहे हैं. इल फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया है. ऐसे में आपको कैसा लगा है रहा है जब कोई और एक्टर आपकी फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ा रहा है?"

आदित्य ने कहा मैं तो मर चुका हूंइसपर आदित्य कहते हैं कि इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन परफेक्ट हैं. आशिकी 2 में मेरा किरदार मर जाता है. ऐसे में फिल्म में मेरी होने की संभावना ही नहीं है. मैं तो मर जाता हूं. फिर मैं वापस कैसे आ सकता हूं. लेकिन मेरी आत्मा वापस आ सकती है.

कहा- 'मेरी आत्मा वापस आएगी...'ये सुनते हुए करण जौहर मजाक करते हुए कहते हैं कि 'हां फिर तुम्हारी आत्मा कार्तिक को डराएगी. इसपर आदित्य ने कहा कि "हां, वो कार्तिक आर्यन के ऊपर मंडरा रहा है. वो विलेन है." वहीं इस मजेदार बैंटर पर करण जौहर कहते हैं वैसे ये एक अच्छी स्टोरी है. 

बता दें कि‘आशिकी 3’ को भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे और अनुराग बसु इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ समय पहले कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर 'आशिकी 3' का मोशन पोस्टर भी शेयर किया था और लिखा था, "अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम.. आशिकी 3. यह दिल दहला देने आ रही है !! माई फर्स्ट विद बासु दा (अनुराग बसु).”

ये भी पढ़ें: Prabhas की फिल्म 'सालार' का पहला गाना ‘​​सूरज ही छांव बनके’ हुआ रिलीज, दोस्ती की मिसाल देता ये सॉन्ग छू रहा लोगों का दिल