Deva OTT Release: शाहिद कपूर स्टारर ‘देवा’ साल 2025 की मच अवेटेज रिलीज में से एक थी. इस एक्शन थ्रिलर से निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है और इसमें पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और प्रवेश राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में है. ये फिल्म एंड्रयूज की 2013 की कल्ट फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक है. हालांकि ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई है. हालांकि अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डिटेल्स आ गई हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘देवा’ ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी?

देवाओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी? शाहिद कपूर की ‘देवा’ 31 जनवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी और इसे क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिली थी. फिल्म में शाहिद की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई नहीं कर पाई. ‘देवा’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं अगर आपने शाहिद की इस एक्शन पैक्ड मूवी को सिनेमाघरों में नहीं देखा है और इसके बजाय ओटीटी पर फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल ‘देवा’ की ओटीटी रिलीज से जुड़ी जानकारी आ गई है.

बता दें कि ‘देवा’ ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी और ये इस एक्शन थ्रिलर का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है. गौरतलब है कि किसी भी थिएट्रिकल फिल्म की ओटीटी रिलीज आमतौर पर 6-8 हफ्ते की विंडो के बीच होती है, इसलिए, ‘देवा’ के मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर आने की उम्मीद कर सकते हैं.

ओटीटी पर तय विंडो से पहले भी आ सकती है ‘देवा’हालांकि, ‘देवा’ के औसत बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को देखते हुए, ये ओटीटी पर पहले भी रिलीज हो सकती है. जैसे कि  राम चरण और कियारा आडवानी की गेम चेंजर 10 जनवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी औक गेम चेंजर 7 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है.

क्या है ‘देवा’ की कहानी‘देवा’ में शाहिद कपूर ने 'गुस्सैल, युवा पुलिसकर्मी' देव अंब्रे की भूमिका निभाई है. जब उसके सबसे अच्छे दोस्त और ईमानदार पुलिसकर्मी रोहन डिसिल्वा (पावेल गुलाटी) की रहस्यमय तरीके से मौत हो जाती है, तो इस सदमे से बेहाद देव को अपनी लाइफ का सबसे मुश्किल मामला सौंपा जाता है. उसे रोहन के हत्यारे का पर्दाफाश करना होता है. क्या देव अपने दोस्त के हत्यारे का पता लगा पाता है ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें:-Badass Ravi Kumar BO Collection Day 3: ओपनिंग वीकेंड पर घटी 'बैडएस रवि कुमार’ की कमाई, तीन दिन में इतना किया कलेक्शन