Jaideep Ahlawat Birthday: जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अब 8 फरवरी को एक्टर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर हम आपको जयदीप के टॉप 5 शोज और फिल्में के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
पाताल लोक 2
'पाताल लोक 2' में दरोगा हाथीराम चौधरी का किरदार निभाकर जयदीप अहलावत ने खूब सुर्खियां बटोरीं. उनकी ये सीरीज 17 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई है. 8 एपिसोड वाली एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस शो को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

जाने जान
सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जाने जान' साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म में जयदीप ने मैथेमैटिक्स टीचर का किरदार निभाया था. उनके साथ फिल्म में विजय वर्मा और करीना कपूर लीड रोल में थे. करीना ने फिल्म में एक सिंगल मदर का रोल अदा किया था.
थ्री ऑफ अस
'थ्री ऑफ अस' 2022 में रिलीज हुई फिल्म को अविनाश अरुण ने डायरेक्ट किया था. जयदीप अहलावत स्टारर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें ज.दीप के अलावा शेफाली शाह और स्वानंद किरकिरे अहम किरदार में नजर आए थे.
द ब्रोकन न्यूज
'द ब्रोकन न्यूज' में जयदीप अहलावत ने दीपांकर सान्याल का किरदार अदा किया था. वे सनसनीखेज समाचार चैनल जोश 24x7 के हेड के तौर पर दिखाई दिए थे. इसमें उनके साथ श्रेया पिलगांवकर और सोनाली बेंद्रे लीड रोल में थे.
महाराज
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म में जयदीप अहलावत ने जादूनाथ महाराज की भूमिका अदा करते दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी दिखाई दी थीं. ये पीरियड-ड्रामा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.