Top Feel Good Movies On OTT: हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) में ऐसी बहुत सी शानदार फिल्में सामने आ चुकी हैं जिन्हें देखने के बाद दिल को बहुत अच्छा महसूस होता है. इस तरह की फील गुड मूवीज को देखने के शौकीन ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डियर जिन्दगी (Dear Zindagi)' से लेकर आमिर खान (Aamir Khan) की 'दिल चाहता है (Dil Chahta Hai)' तक जबरदस्त फील गुड मूवीज (Feel Good Movies) को ओटीटी (OTT) पर एंजॉय कर सकते हैं.


'डियर जिन्दगी (Dear Zindagi)'


नेटफ्लिक्स पर मौजूद शाहरुख खान और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने दर्शकों को भरपूर तरीके से एंटरटेमेंट की डोज दी थी. आइएमडीबी ने इस मूवी को 7.4 की रेटिंग दी है.


'मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)'


राजकुमार हिरानी के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से दर्शकों को एंटरटेन किया था. मूवी में संजय दत्त और अरशद वारसी की कॉमेडी ने व्यूअर्स का दिल लूट लिया था. ओटीटी व्यूअर्स इस शानदार फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'हेरा फेरी (Hera Pheri)'


अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर इस फिल्म की ये खासियत है कि इसे जब देखों तब नई लगती है. मूवी को देखने के बाद काफी अच्छा महसूस होता है. वूट पर अवेलेबल इस कॉमेडी फिल्म का बहुत जल्द तीसरा पार्ट बनने जा रहा है.


'जाने तू या जाने ना (Jaane Tu ya Jaane Na)'


फील गुड मूवीज के लवर्स के लिए इमरान खान स्टारर ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. फिल्म में रांझे के राठौर की तीन शर्तों का दर्शकों ने जी भर के मजा लिया था. व्यूअर्स के लिए ये मूवी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.


'दिल चाहता है (Dil Chahta Hai)'


आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर इस मूवी में तीन दोस्तों की बहुत ही बेहतरीन स्टोरी को दिखाया गया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ब्लॉकबस्टर रही थी. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के द्वारा डायरेक्ट इस जबरदस्त मूवी (Movie) का लुत्फ ओटीटी (OTT) व्यूअर्स नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उठा सकते हैं.


Taj Divided by Blood फेम Sandhya Mridul हैं बहुत पढ़ी लिखी, जानें एकट्रेस की एजुकेशन के बारे में सबकुछ