The New Release On OTT: व्यूअर्स के लिए इस वीक ओटीटी पर एंटरटेनमेंट (Entertainment) की कोई कमी नहीं है. इस हफ्ते ओटीटी (OTT) पर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की 'दहाड़ (Dahaad)' से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' तक कई सीरीज (Series) और मूवीज रिलीज हुई हैं. अगर आपका भी घर में टाइम नहीं कट रहा है तो रिलीज हुई इन सीरीज और मूवीज (Movies) से अपने टाइम को पास कर सकती हैं.


'दहाड़ (Dahaad)'


सोनाक्षी सिन्हा अपनी इस थ्रिलर सीरीज में पुलिस ऑफिसर के रोल में जलवा दिखाती हुई नजर आ रही हैं. एकट्रेस के तमाम चाहने वालों को इस सीरीज का काफी दिनों से इंतजार था. ओटीटी व्यूअर्स के लिए इस वेबसीरीज को 12 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है.


'द मदर (The Mother)'


इस मूवी का भी व्यूअर्स को ओटीटी पर काफी दिनों से वेट था. इस फिल्म में जेनिफर लोपेज ने मेन रोल निभाया है. इस मूवी को ओटीटी व्यूअर्स के लिए नेटफ्लिक्स पर 12 मई को रिलीज किया जा चुका है. अगर आपने अभी तक इस मूवी का मजा नहीं लिया है तो बिना देर किए उठाएं इसका लुत्फ.


'ताज सीजन 2 (Taj Season 2)'


हिस्टोरिकल सीरीज को पसंद करने वालों के लिए ये वेबसीरीज बहुत अच्छा ऑप्शन है. नसीरुद्दीन शाह स्टारर इस सीरीज में मुगलकाल के टाइम को दिखाया गया है. व्यूअर्स के लिए इसे 12 मई को जी5 पर रिलीज कर दिया गया है.


'ब्लैक नाइट (Black Knight)'


इस सीरीज से दर्शकों को एक्शन की डोज मिलने वाली है. ओटीटी व्यूअर्स इस एक्शन वेबसीरीज को 12 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है. व्यूअर्स को इस सीरीज का काफी दिनों से वेट था.


'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)'


इन सबके साथ दर्शक इस वीक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की इस मूवी का भी मजा ले सकते हैं. व्यूअर्स के लिए इस फिल्म को 12 मई को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज किया जा चुका है.


'माई' से लेकर 'आर्या' तक ये रही बेस्ट रेवेंज सीरीज, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठाएं लुत्फ