इंस्टाग्राम पर इन दिनों holyflnairball नाम से एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोग अपने फेमस रिश्तेदारों की फोटो शेयर कर उनके बारे में बता रहे हैं. इस ट्रेंड के जरिए कई लोग ऐसा दावा करते दिख रहे हैं कि बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स उनके रिश्तेदार हैं.इसी बीच एक लड़की ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
दरअसल, इस लड़की ने अनुष्का शर्मा को अपना रिश्तेदार बताया है. बता दें, इस लड़की का नाम है तनु शर्मा, जो डिजिटल क्रिएटर हैं और उनका दावा है कि वो अनुष्का के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में लोगों ने उनके पोस्ट पर मजेदार कॉमेंट करने शुरू कर दिए हैं.
तनु ने लगाई अनुष्का शर्मा की फोटो
डिजिटल क्रिएटर तनु शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी फोटो लगाकर लिखा है,'मैं एक्टर्स के परिवार से ताल्लुक रखती हूं.' फिर उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या, 'आपके परिवार में कोई साइड एक्टर है?' तनु ने इसके बाद अनुष्का शर्मा की फोटो लगाई है और साल ही #holyflnairball मेंशन किया है.
यूजर्स ने मांगा विराट कोहली का नंबर
तनु के इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर् कई तरह के डिमांड्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं.एक यूजर ने लिखा- विराट भाई का नंबर दे दो. एक और ने लिखा- विराट कोहली इसका जीजू है. एक ने कॉमेंट में लिखा,' विराज मेरे भी जीजू हुए फिर तो.
अनुष्का शर्मा नहीं करतीं फॉलो
वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि तनु अपने शर्मा सरनेम की वजह से लोगों को मिसलीड कर रही हैं. ये फॉलोवर्स और रीच बढ़ाने की ट्रिक है. वहीं, एक यूजर ने लिखा,'अनुष्का इसको फॉलो तक नहीं करती. एक ने कहा,'फिर तो आप रोहित शर्मा की भी रिश्तेदार होंगी?.
ये भी पढ़ें:- Kuberaa trailer: धनुष नागार्जुन की 'कुबेर' का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, पैसा और सत्ता की जंग देख हिल जाएंगे