Pankaj Tripathi Fees For Criminal Justice 4: पंकज त्रिपाठी ने कोर्ट रूम ड्रामा ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन में माधव मिश्रा के रूप में एक बार फिर ओटीटी पर धमाल मचा दिया है. इस सीरीज का प्रीमियर 22 मई को जियो हॉटस्टार पर हुआ था और हर गुरुवार को इसके नए एपिसोड टेलीकास्ट होते हैं. पंकज त्रिपाठी ने सीजन एक से ही एक वकील के अपने हल्के-फुल्के किरदार से फैंस का दिल जीत लिया था. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली है और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सीजन 4 के लिए डबल फीस वसूल की है.
‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ के लिए पंकज त्रिपाठी ने कितनी वसूली फीस? वन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 8 एपिसोड वाले क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के लिए पंकज त्रिपाठी की फीस दोगुनी कर दी गई है. जहां पहले उन्होंने पिछले सीजन के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये लिए थे, वहीं बताया जा रहा है कि अब उन्होंने इस सीजन के लिए 10 करोड़ रुपये फीस वसूली है. यानी एक्टर ने प्रति एपिसोड सवा करोड़ के करीब चार्ज किया है.
शो में पंकज त्रिपाठी को कास्ट करने के बारे में बात करते हुए, लेखक संदीप जैन ने कहा, "मैं कल्पना नहीं कर सकता कि कोई और इतनी मासूमियत के साथ इन लाइन को इतनी खूबसूरती से खींच सकता है. जब आप लिखते हैं, तो आपको पता होता है कि ये सिंपल लाइन उनकी पर्सनैलिटी के कारण इतनी खूबसूरती से उतरेगी... उस उम्र के वर्ग में, वह साधारण आदमी, जैसे कि इस सीजन में हमने उन्हें एक 'साधारण आदमी' का डायलॉग दिया है, लेकिन वह ऐसे ही हैं."
क्या है ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ की कहानी? ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस पर बेस्ड है जिसमें डॉ. राज नागपाल (मोहम्मद जीशान अय्यूब) पर अपनी गर्लफ्रेंड रोशनी (आशा नेगी) की हत्या का आरोप है. फिर सीरीज में वकील माधव मिश्रा एंड एसोसिएट्स (पंकज त्रिपाठी) की एंट्री होती है, जो उलझी हुई सच्चाई, भावनात्मक उथल-पुथल और कुछ गंभीर कानूनी ड्रामा के बीच केस को संभालते हैं.
‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ स्टार कास्टक्रिमिनल जस्टिस सीज़न 4 का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया के सहयोग से किया है और इसका निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है. पंकज त्रिपाठी के अलावा, सीजन 4 में मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह ने अहम रोल प्ले किया है.
‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का पहला सीजन कब आया थाक्रिमिनल जस्टिस 2008 में टेलीकास्ट हुई इसी टाइटल वाली ब्रिटिश टेलीविज़न सीरीज़ का ऑफिशियल एडेप्टेशन है. पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ और अनुप्रिया गोयनका स्टारर पहले सीज़न का प्रीमियर 2019 में हुआ था. फिर दूसरा सीज़न 2020 में आया जबकि तीसरा अगस्त 2022 में आया था. रोहन सिप्पी ने इस कोर्ट रूम ड्रामा के सभी सीज़न का निर्देशन किया है.