Panchayat 4 Rinki Emotional Post: पंचायत 4 इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है. मेकर्स सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान कर चुके हैं और ये अब जल्द ही प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इससे पहले 'पंचायत 2' में रिंकी का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस सांविका ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

सांविका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक्टिंग इंडस्ट्री में इज्जत ना मिलने पर उनका दर्द छलका है. एक्ट्रेस का कहना है कि अगर वे भी स्टार किड्स और इनसाइडर होतीं तो शायद उनका स्ट्रगल थोड़ा कम हो जाता.

'काश मैं एक इनसाइडर होती या...'सांविका ने पोस्ट में लिखा- 'कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मैं एक इनसाइडर होती या शायद बहुत पावरफुल बैकग्राउंड से होती, तो चीजें बहुत आसान होतीं (शायद, मुझे नहीं पता). इज्जत पाने और बराबरी का बर्ताव किए जाने जैसी बुनियादी बातें, लड़ाई कम होती, डटी हुई हूं.'

सांविका का एक्टिंग करियरमध्य प्रदेश के जबलपुर से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस सांविका का असली नाम पूजा सिंह है. एक्ट्रेस ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ एक्टिंग को अपना करियर चुना और कॉस्ट्यूम असिस्टेंट के तौर पर ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री ली. सांविका 'लखन लीला भार्गव' और 'हजामत' जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रहीं लेकिन असल पहचान उन्हें 'पंचायत 2' में रिंकी के किरदार से मिली. सीरीज में उनकी फुलेरा के सचिव जी (जितेंद्र कुमार) संग लव केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई.

पंचायत 4 कब हो रही रिलीज?पंचायत 4 प्राइम वीडियो पर 24 जून, 2025 से स्ट्रीम होने जा रही है. इस बार सीरीज में मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवर) के बीच प्रधान के चुनाव को लेकर जंग देखने को मिलेगी. सीरीज अपनी ओरिजिनल स्टार कास्ट के साथ लौट रही है जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, सुनीता रजवार, पंकज झा और सांविका शामिल हैं.