Jitendra Kumar On Jitu Bhaiya Tag: ‘पंचायत सीजन 4’ का प्रीमियर 24 जून को होने वाला है. ऐसे में इस मोस्ट पॉपुलर सीरीज में सचिव जी का रोल प्ले करने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार एक बार फिर छोटे शहरों की कहानी और दमदार अभिनय को लेकर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, जितेंद्र कुमार ने अपने अब तक के सफर, अपने आइकॉनिक स्क्रीन नाम "जीतू भैया" को लेकर बात की.
"जीतू भैया" का टैग मिलने पर क्या बोले जितेंद्र कुमार? कोटा फैक्ट्री सीरीज से जितेंद्र कुमार को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी और इस शो से उन्होंने "जीतू भैया" का किरदार निभाया था और वे इसी नाम से फेमस हो गए. वहीं जूम को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जितेंद्र कुमार ने "जीतू भैया" का टैग मिलने पर कहा, "वो तो जो कैरेक्टर प्ले किया कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया के नाम से तो उसमें से वो चीज़ पॉपुलर हुई. लेकिन मुझे लगता है कि शुरुआती दिनों में मैं लोग मुझे बोलते थे कि तेरे किरदारों के नाम दें उसे अच्छा जीतू दे देते हैं, वो जल्दी जुबान पे आता है. मुझे लगता है वही एक कारण है जिसकी वजह से दर्शकों को वो नाम से कनेक्ट कर जाता है और भाई है तो वो घरेलू हो जाता है. यही कारण है कि उस शब्द लोगो ने पकड़ ली और उसका नाम बार-बार बुलाते हैं.”
पंचायत और कोटा फैक्ट्री ने वो दिय़ा जिसकी चाहत थीअभिनेता ने पंचायत और कोटा फैक्ट्री को वह क्रिएटिव स्पेस देने का क्रेडिट दिया, जिसकी उन्हें हमेशा से चाहत थी. जितेंद्र कुमार ने कहा, "मैं ऐसी भूमिकाओं का इंतज़ार कर रहा था, जो उस तरह के काम से मेल खाती हों, जो मैं करना चाहता था. पंचायत और कोटा फैक्ट्री के साथ, मुझे वह मौका मिला.. सीन, कहानी, सब कुछ सही लगा. यही वह कंटेंट है जिससे मैं जुड़ता हूं, और मुझे लगता है कि यही वह चीज है जो दर्शकों को भी जोड़ रही है."
यूट्यूब पर अपनी शुरुआत को लेकर क्या बोले जितेंद्र कुमार? जितेन्द्र ने यूट्यूब पर अपने शुरुआती दिनों को अपने करियर की नींव बताया.. उन्होंने कहा,"यूट्यूब पर हमारे स्केच ने ऑडियंस बिल्ड करने में बड़ी भूमिका निभाई... इसने एक मजबूत ऑडियंस बेस बनाने में मदद की, जिसने बाद में पंचायत जैसे शो को सपोर्ट किया."
उन्होंने याद किया कि कैसे शुरुआती यूट्यूब दर्शकों, जिनमें ज़्यादातर कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और कॉलेज के छात्र थे, ने उनकी जर्नी को करीब से देखा. जितेंद्र ने कहा, "उन्होंने ट्रैक किया कि मैं कहां जा रहा हूं, मेरा काम कैसे डेवलेप हो रहा है.
पंचायत परिवारों तक पहुंच गईजितेंद्र ने आगे कहा जब पंचायत आई, तो यह परिवारों तक पहुंच गई. ये एक ऐसा शो बन गया जिसका लोग घर पर एक साथ आनंद ले सकते थे. मेरी जर्नी के कई फेज में वह प्यार और सपोर्ट वास्तव में स्पेशल रहा है. मैं आभारी हूं कि इसने मुझे उन कहानियों को बताने के लिए इंस्पायर किया जो मैं हमेशा से बताना चाहता था,"
पंचायत सीजन 4 स्टार कास्टबता दें कि पंचायत सीजन 4 में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा एक बार फिर अपने दमदार किरदारों में नजर आएंगें. इस बार सीजन 4 में चुनावी माहौल देखने को मिलेगा.