पॉपुलर कॉमेडियन जाकिर खान ने स्टेज शोज से ब्रेक लेने का फैसला किया है. जाकिर खान ने खुलासा किया है कि पिछले एक साल से उनकी तबीयत खराब है. ऐसे में इससे पहले कि बहुत देर हो जाए उन्होंने वक्त रहते खुद की हेल्थ पर ध्यान देने को बारे में सोचा है. जाकिर खान ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी है.
जाकिर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'मैं पिछले दस सालों से दौरे कर रहा हूं. हालांकि आपका प्यार और स्नेह पाकर मैं बेहद खुशकिस्मत हूं, लेकिन इतना ज्यादा दौरा करना न तो अच्छा है और न ही सेहत के लिए. हर मिलने वाले को संतुष्ट करने की कोशिश, दिन में 2-3 शो, रातों की नींद हराम, सुबह-सुबह की फ्लाइट और हां, खाने का कोई टाइम टेबल नहीं.'
'इससे पहले कि बहुत देर हो जाए...'जाकिर खान ने आगे कहा- 'मैं एक साल से बीमार हूं, लेकिन मुझे काम करना पड़ा क्योंकि उस समय ऐसा करना जरूरी था. मुझे स्टेज पर रहना बहुत पसंद है, लेकिन अब मुझे ब्रेक लेना होगा. मैं ऐसा नहीं करना चाहता, लेकिन मैं पिछले एक साल से इसे नजरअंदाज कर रहा था. लेकिन अब मुझे लगता है कि इससे पहले कि बात हाथ से निकल जाए, मुझे संभाल लेना चाहिए. इसलिए, इस बार हम भारत में सीमित शहरों में ही दौरा करेंगे, मैं ज्यादा शो नहीं कर पाऊंगा और इस खास रिकॉर्ड के बाद, मुझे एक लंबे ब्रेक पर जाने की सलाह दी गई है.'
इंडिया टूर 'पापा यार' पर शेयर किया अपडेटकॉमेडियन ने आगे एक और स्टोरी में अपने इंडिया टूर 'पापा यार' को लेकर भी अपडेट दिया है. जाकिर खान ने लिखा- 'इंडिया टूर "पापा यार", 24 अक्टूबर से शुरू होगा और अगले साल 11 जनवरी तक चलेगा. खान वडोदरा, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, भोपाल, उदयपुर, जोधपुर और मैंगलोर जैसे अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करेंगे.'