अश्नीर ग्रोवर का रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' आज से अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर शुरू हो गया है. शो में धनश्री, अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत से लेकर पवन सिंह तक बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. इस बीच हम आपको इन कंटेस्टेंट की नेटवर्थ और सबसे रईस कंटेस्टेंट की नेटवर्थ बता रहे हैं.

कीकू शारदाएक्टर और कॉमेडियन कीकू शारदा ने कपिल शर्मा के शो से अपनी खास पहचान बनाई है. अब कीकू 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 33 से 40 करोड़ है.

धनश्रीक्रिकेटर यूजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री 'राइज एंड फॉल' में दिखाई दे रही हैं. धनश्री पहले डांस रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी है. उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धनश्री की कुल नेटवर्थ 24 करोड़ रुपए है.

अर्जुन बिजलानीटीवी के बड़े एक्टर्स में से एक अर्जुन बिजलानी भी अश्नीर ग्रोवर के शो का हिस्सा हैं. इससे पहले वो नागिन, लाफ्टर शेफ समेत कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दे चुके हैं.  इसके अलावा कई रिएलिटी शोज होस्ट करके भी अर्जुन ने खूब दौलत कमाई है. उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ रुपए बताई जाती है.

कुब्रा सैतबॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैत को हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में देखा गया था. अब एक्ट्रेस 'राइज एंड फॉल' में दिखाई दे रही हैं. कई रिपोर्ट्स की मानें तो कुब्रा 25 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.

पवन सिंहभोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह भी 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा हैं. अनगिनत भोजपुरी फिल्में और गानों से उन्होंने शोहरत के साथ साथ खूब दौलत भी बटोरी है. पवन सिंह की नेटवर्थ 16 करोड़ रुपए है.

अनाया बांगरफॉर्मर क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर भी शो का हिस्सा हैं. लड़के से लड़की बनीं अनाया के पास भी लाखों की दौलत हैं. उनके पास 32 लाख रुपए की संपत्ति है.

आरुष भोलायूट्यूबर आरुष भोला भी 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं. यूट्यूबर ने अपने कंटेंट से 12 से 15 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई है.

इस हिसाब से कीकू शारदा 'राइज एंड फॉल' के सबसे अमीर कंटेस्टेंट हैं. 

'राइज एंड फॉल' के कंटेस्टेंट्स'राइज एंड फॉल' में अरबाज पटेल, नूरीन शाह, संगीता फोगाट और आहना कुमरा जैसी हस्तियां भी हैं. हालांकि इनकी नेटवर्थ को लेकर जानकारी अवेलेबल नहीं है.