China Gate On OTT: रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) ने साल 1975 में आई 'शोले (Sholay)' को डायरेक्ट किया था जो बहुत ही क्लॉसिकल फिल्म मानी जाती है. बॉलीवुड (Bollywood) में इस मूवी से इन्सपायर होकर काफी फिल्में बन चुकी हैं. उन्हीं में से एक फिल्म का नाम 'चाइना गेट (China Gate)' है. इस फिल्म की स्टोरी काफी हद तक 'शोले' से इन्सपायर बताई गई थी. हालांकि ये मूवी शोले की तरह हिट नहीं हो पाई लेकिन इसे अगर किसी खास वजह से याद किया जाता है तो वो मूवी के विलेन 'जगीरा' का रोल है. 'जगीरा' की दमदार एक्टिंग (Acting) की वजह से इसे आज भी बहुत चॉव के साथ देखा जाता है. 'चाइना गेट' का मजा व्यूवर्स (Viewers) इस प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं.


ये था फिल्म का विलेन


राजकुमार संतोषी के द्वारा डायरेक्ट इस शानदार फिल्म में मुकेश तिवारी ने 'जगीरा' का रोल निभाया था. मुकेश तिवारी ने अपनी दमदार एक्टिंग से इस रोल को यादगार बना दिया. 'जगीरा' के खतरनाक रूप को देखने के बाद दर्शकों के जहन में 'शोले' के 'गब्बर सिंह' की याद ताजा हो गई थी. मुकेश तिवारी ने भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से खतरनाक डाकू का किरदार निभा दिया था. इस रोल के लिए एक्टर की जमकर तारीफें हुई थी.


मशहूर हुए फिल्म के डायलॉग्स


चाइना गेट में मुकेश तिवारी यानी कि जगीरा के द्वारा बोले गए डायलॉग्स जैसे 'वतन की राह पर वतन के नौजवान शहीद हुए' इसके साथ उनका दूसरा संवाद 'मिलेगा सबको मिलेगा, पुलिसवा का तो बहुत खिलाया है आज फौजी का भी मिलेगा.'


इस प्लेटफॉर्म पर लें मूवी का मजा


'चाइना गेट (China Gate)' में 'जगीरा' यानी मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) की जबरदस्त एक्टिंग को व्यूवर्स बिलकुल मुफ्त में यूट्यूब (YouTube) पर देख कर अपने दिल को खुश कर सकते हैं.


Darr के साथ SRK की ये टॉप मूवीज हैं Hollywood फिल्मों का अनऑफिशियल रीमेक, यहां देखें एक्टर की फिल्में