Vicky Jain Reaction : जाने माने बिजनेसमैन विक्की जैन पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ बतौर कपल बिग बॉस 17 में नजर आए थे. शो में विक्की की गेम को काफी पसंद किया गया. उन्होंने बिग बॉस हाउस में हर किसी सदस्य के साथ एक अच्छा बॉन्ड बनाया था. लेकिन पहले से वो अपने से साथ ले गए रिश्ते को निभाने में वो कहीं न कहीं चूक गए थे. विक्की और अंकिता की शो में काफी अनबन होती नजर आई है. शो में तो एक बार विक्की ने अंकिता पर हाथ उठाने की कोशिश भी की थी. ये वीडियो क्लिप खूब वायरल हुआ था. 


वहीं, अब शो खत्म होने के बाद विक्की जैन ने अपने उसी वायरल इंसिडेंट पर चुप्पी तोड़ी है. विक्की ने उस इंसिडेंट के बारे में खुलकर बात की है. अंकिता के पति ने हाल ही में पिंकविला को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में विक्की ने वायरल क्लिप को लेकर कहा कि उनका वैसा कोई इरादा नहीं था वो क्लिप में गलत दिखा है. 


विक्की ने बताया वायरल क्लिप का सच
विक्की ने कहा कि- जब मैं उस क्लिप को देखता हूं तो वो एक हार्श जेस्चर के रूप में सामने आता है. लेकिन सच मैंने उस टाइम भी एजुकेटेड होने के बाद आप एक ऐसे प्वाइंट पर पहुंच जाते हो जहां आप बहुत ही सुलझे हुए इंसान बन जाते हो. ये चीजें हमारे सिस्टम में नहीं है कि हम ऐसा रिएक्ट करें. शो में सभी के साथ मेरे झगड़े हुए लेकिन मैंने किसी के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. मैंने हमेशा आचरण का पालन किया है. मैं हमेशा अपने इमोशन पर कंट्रोल रखता हूं और ये मैंने साबित भी किया है.  





हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है- विक्की जैन
उस क्लिप के बारे में बात करते हुए विक्की ने आगे कहा कि- ये एक जगह जहां मैं गलत होगा वाली स्थिति नहीं थी. इस इशारे का कोई मतलब नहीं था. मैं और अंकिता जानते हैं. हम अपने रिश्ते को लेकर इतने मजबूत हैं. हम जानते हैं कि जिन परिस्थितियों में हम थे, हमने जो कुछ भी कहा उस पर हमें दोबारा गौर करने और एक दूसरे को सफाई देने की भी जरुरत नहीं है. 


विक्की ने आगे कहा कि- हमारा रिश्ता इतना मजबूत है कि हम एक -दूसरे को एक निश्चित तरीके से काम करने की इजाजत देते हैं. हम एक दूसरे को एक इंडिविजुअल पर्सन बनने  की परमिशन भी देते हैं. 

यह भी पढ़ें: OTT: फरवरी के इस वीकेंड OTT पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, बिल्कुल मिस ना करें ये लेटेस्ट मूवीज और सीरीज