Bottle Radha OTT Release: बॉलीवुड ही नहीं साउथ में भी कॉमेडी फिल्मों का दबदबा है. साउथ की फिल्मों को आज के समय में ज्यादा पसंद किया जा रहा है. गुरु सोमसुंदरम की फिल्म बॉटल राधा बीते महीने सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी आ गई है. ये किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

बॉटल राधा कब और कहां होगी रिलीजबॉटल राधा 21 फरवरी से अहा पर स्ट्रीमिंग शुरू कर देगी. इसकी अनाउंसमेंट करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके इस बारे में बताया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा- "बॉटल राधा वरुगिरार वाझी विदुंगा नानबारागले!! बॉटल राधा का प्रीमियर 21 फरवरी से केवल नम्मा.

ये है कहानी

बॉटल राधा की कहानी की बात करें तो इसमें राधा मणि की कहानी दिखाई गई है जो एक मेहनती निर्माण फोरमैन है जो अपने परिवार से प्यार करता है. हालांकि, उसकी शराब की लत उनके रिश्ते को खराब कर देती है. उसकी सहमति के बिना, उसे नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया जाता है. हफ़्तों बाद, वह शराब छोड़ने के इरादे से भाग जाता है. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

ये है स्टारकास्टबॉटल राधा में राधा मणि के किरदार में गुरु सोमसुंदरम नजर आए हैं. उनके अलावा फिल्म में संचना नटराजन, परी इलावाझगन, अरुमुगावेल, अभि रमैया, लोलू सभा मारन, मरकु थोडारची मलाई एंटनी, जे.पी. कुमार और के.एस. भी नजर आए हैं.

बॉटल राधा को दिनाकरन शिवलिंगम ने डायरेक्ट किया है. सिनेमाघरों के बाद इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब वीकेंड पर इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Varun Dhawan की उंगली में लगी चोट, एक्टर ने फैंस संग शेयर किया दर्द, लिखा- 'जख्म गहरा है'