India's Got Latent Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट मामला में रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. रणवीर ने इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट किया था. जिसके बाद से वो चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं मुंबई की खार पुलिस रणवीर को दो बार समन भेज चुकी है और अब तीसरा समन भी भेज दिया है.
मुंबई की खार पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को तीसरा समन जारी किया. समन मिलते ही तत्काल पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया.
सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
रणवीर इलाहाबादिया को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी और इस मामले में नई एफआईआर दर्ज करने पर रोक लगा दी है. हालांकि, सुनवाई के दौरान कोर्ट रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणियों पर बेहद सख्त नजर आया. इतना ही नहीं जब रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने उनका पक्ष रखने की कोशिश की तो कोर्ट ने सख्त लहजे में उनसे पूछा कि क्या वह इस तरह की भाषा का बचाव कर रहे हैं. जब वकील ने धमकियों का जिक्र किया तो कोर्ट ने कहा कि धमकी देने वालों को भी रणवीर की तरह चर्चा में आने का शौक होगा.
रणवीर को इंडियाज गॉट लेटेंट में कमेंट करना उनके साथ सभी के लिए मुश्किलें पैदा कर चुका है. इस शो के सारे एपिसोड समय रैना ने डिलीट कर दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके एपिसोड डिलीट करने की जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने जांच में सहयोग करने की बात कही थी.
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी थी माफी
रणवीर की वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके माफी मांगी थी. उन्होंने एक बार फिर माफी मांगी है. दो बार माफी मांगने के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि रणवीर को अब माफ कर देना चाहिए. इस मामले को इतना नहीं खींचना चाहिए.