BB OTT 2: बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार सलमान खान टीवी की दुनिया में भी काफी सक्सेसफुल रहे हैं. हिंदी सिनेमा के भाईजान ने इंडियन टेलिविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के होस्ट के तौर पर  जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है. हालांकि, जब इस फेमस शो को अपना डिजिटल वर्जन ‘बिग बॉस ओटीटी’ मिला तो सलमान खान इसके पहले सीज़न का हिस्सा नहीं  थे. पहले सीजन को फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया था.  वहीं 'बिग बॉस ओटीटी 2' को अब सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं.


इसी के साथ बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 2'  का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है. इस प्रोमों में सलमान खान ने शो की दबंग अंदाज में अनाउंसमेंट की है. प्रोमो वीडियो में स्ट्रीमिंग पार्टनर का भी खुलासा हो गया है.  प्रोमो रिलीज होते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गई है. 


सलमान खान ने बिग बॉस OTT 2 की होस्टिंग को कंफर्म किया
बिग बॉस ओटीटी 2 के दिलचस्प पहले प्रोमो में सलमान खान ने कंफर्म किया है कि वह शो की मोस्ट अवेटेड सेकेंड इंस्टॉलमेंट के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे प्रोमो में सुपरस्टार कहते हैं, " क्रिकेट के बाद क्या देखें ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा. मैं लेकर आ रहा हूं, बिग बॉस ओटीटी. तो देखता जाए इंडिया." इसके बाद स्क्रीन पर बिग बॉस का टाइटल नजर आता है.  वहीं बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 इस बार वूट पर नहीं जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. इसी के साथ सलमान खान और बिग बॉस शो दोनों के फैंस शो के डिजिटल वर्जन में स्टार होस्ट का स्वागत करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.


 






कब से टेलिकास्ट होगा बिग बॉस ओटीटी 2?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी 2 को जून 2023 से टेलिकास्ट किया जाएगा. हालांकि इसकी ऑफिशियल रिलीज की तारीख अभी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में हिंदी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां शामिल हैं. रिपोर्ट की मानें तो शो के 3 महीने से ज्यादा चलने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: आंधी-बारिश में फंसीं रुबीना दिलैक की छोटी बहन Jyotika Dilaik, बोलीं- वर्ना पूरी रात यहीं रुकना पड़ेगा...