BB OTT2: बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 ऑडियंस को फुल एंटरटेनमेंट की डोज दे रहा है.कंटेस्टेंट्स भी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं और जमकर घर में मस्ती और धमाल कर रहे हैं. इन सबके बीच कुछ कंटेस्टेंट खूब लड़ाई झगड़ा भी कर रहे हैं और अपने अडियल रवैये से हर किसी को हैरान कर रहे हैं.


शो के कंटेस्टेंट रहे पुनीत सुपरस्टार खराब बर्ताव के चलते ही 24 घंटे के अंदर ही घर से बाहर हो गए थे. वही उनके  निकलने के बाद पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस के अंदर सबसे ज्यादा तेवर दिखाने वाली कंटेस्टेंट बन गई हैं. लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस का बिहेव देखकर हर कोई शॉक्ड रह गया है.


पूजा ने पलक को सुनाई खरी-खोटी
गुरुवार रात के एपिसोड में, पूजा भट्ट मनीषा रानी और जद हदीद के बीच हुई गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करती नजर आती हैं हालांकि अपनी नई फ्रेंड मनीषा की तारीफ करने के लिए वे पलक पुरसवानी और जिया शंकर की खूब खिंचाई करती हैं. पूजा कहती नजर आती हैं कि मनीषा उन दोनों के मुकाबले कहीं ज्यादा मैच्योर हैं क्योंकि वह बिहार के एक छोटे शहर से थी और बेबिका के लिए वह पहले से कहीं बेहतर दोस्त साबित हुई है.


 






पूजा ने पलक की बोलती की बंद
पूजा की बातें सुनकर पलक हैरान रह जाती हैं और जब वह अपना बचाव करने की कोशिश करती हैं तो पूजा बार-बार उन्हें चुप करा देती हैं. इससे पहले एपिसोड में पूजा ने पलक के साथ इसी तरह का एटीट्यूड दिखाया था और पलक को ही उनकी बात सुननी पड़ी थी. हालांकि, इस बार पलक भी पूजा को जवाब देती हैं. जिस पर  पूजा पलटकर कहती हैं कि उनमें ग्रेस नहीं है और वह खुद को मनीषा से सुपीरियर मानती हैं. पलक खुद को क्लियर करने की कोशिश करती हैं वे मैम-मैम करती रहती हैं लेकिन पूजा अपना अडियल रवैया दिखाते हुए उन्हें बोलने नहीं देती हैं.


पूजा से हुई लड़ाई के बाद पलक किचन में रोने लगती हैं. वहीं जिया ने उसे बेहतर महसूस कराने की पूरी कोशिश करती हैं.


पलक से लड़ाई के बाद पूजा हुईं ट्रोल
वहीं पूजा भट्ट का पलक के साथ बिहेव देखकर लोग उन्हें अब ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “पूजा भट्ट ने ओवर कर दिया.” एक ने लिखा, “ये पूजा में बहुत सुपीरियोरिटी है. ये बड़े लोग कहां से आ जाते हैं.” वहीं एक अन्य ने लिखा है, “ फ्लॉप एक्टर्स भी खुद को हिट समझते हैं टीवी वालों के सामने.”  







बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है. इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इस बार बिग बॉस के ओटीटी सीजन 2 में जनतो को भी कई पावर दी गई हैं. 


यह भी पढ़ें: 'नई पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश', ‘आदिपुरुष’ पर अब 'महाभारत' फेम गजेंद्र चौहान का फूटा गुस्सा, बोले- 'फिल्म को कर देना चाहिए बैन'