Avantika Dassani On Struggle: बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) की बेटी अवंतिका दसानी (Avantika Dassani) ने एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रख लिए हैं. उन्होंने वेब सीरीज मिथ्या में काम किया था, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई, लेकिन फिल्मी दुनिया में आना अवंतिका के लिए आसान नहीं था. एक्टिंग में करियर बनाने से पहले अवंतिका कॉर्पोरेट की दुनिया में काम कर रही थीं. उनका मानना है कि किसी सेलिब्रेटी की बेटी होने से काम नहीं मिलता है बल्कि परफॉर्मेंस की काबिलियत से काम मिलता है. 


भाई अभिमन्यु ने किया प्रेरित


हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में अवंतिका ने कहा, 'मैं स्वीकार करती हूं कि एक्टिंग मेरे मन में कहीं ना कहीं थी. मैंने पढ़ाई के दौरान खूब मेहनत की. कॉलेज में टॉप किया. हाईयर एजुकेशन के लिए लंदन गई और स्कॉलरशिप मिली. ईमानदारी से कहूं तो मैं अच्छा कर रही थी, लेकिन मैं जो कर रही थी उसे लेकर खुश नहीं थी. मेरे भाई (अभिमन्यु दसानी) ने मुझे कुछ वर्कशॉप्स जॉइन करने के लिए कहा और यकीन मानिए दूसरे दिन ऐसा लगा कि अब मुझे यही करना है.'






नेपोटिज्म की बहस में नहीं पड़ना चाहती थी


उन्होंने आगे कहा, 'मैं फिल्मी फैमिली, स्टार किड और नेपोटिज्म की बहस में नहीं पड़ना चाहती थी. अब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि वो ओपिनियन महत्वपूर्ण नहीं थे. मैं जब बड़ी हो रही थी, तो मैं इन सब चीजों को लेकर डिस्टर्ब हो जाती थी, लेकिन मैं अब बहुत खुश हूं'. 


भाग्यश्री की बेटी होने से नहीं मिलता काम


अवंतिका ने बताया कि उन्होंने अपने घर पर कई चीजें सीखी हैं. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत पहले समझ गई थी कि मुझे स्ट्रगल से गुजरना पड़ेगा. मेरी मां ने हमें साथ में तैयार किया. मैंने अपने भाई को हार्ड वर्क करते हुए देखा है, जिसने मेरे एक्सपीरियंस को और बढ़ा दिया. हां, इसके कुछ फायदे हैं, लेकिन भाग्यश्री की बेटी होने से काम नहीं मिलता. सिर्फ परफॉर्म करने की एबिलिटी, कैरेक्टर में फिट होना और मार्केटिंग वैल्यू ही आपको काम दिलाता है.


बता दें कि अवंतिका दसानी तमिल फिल्म Nenu Student Sir सर में नजर आएंगी, जिसमें वह Bellamkonda Ganesh Babu के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. वहीं वेब सीरीज मिथ्या के दूसरे सीजन की भी बात चर्चा हो रही है.


यह भी पढ़ें- 'बेशर्म' विवाद के बीच अब नेहा शर्मा ने पहनी ऑरेंज मोनोकिनी, शेयर कीं ये सेंशुअस फोटोज़