Ashram 3 Part 2 Teaser Out: ‘आश्रम’ सीरीजको दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसका हर सीजन जबरदस्त हिट रहा है. वहीं ‘आश्रम 3’ के पार्ट 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में एमएक्स प्लेयर ने फाइनली इसका टीज़र जारी कर दिया है. इसी के साथ एक बार फिर बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में युवा महिलाओं को अपना शिकार बनाते और अपने अनुयायियों को बरगलाता नजर आएंगें. साथ ही इस बार बाबा निराला खुद को बदले और धोखे के जाल में फंसा हुआ भी पाएंगें.

जबरदस्त है ‘आश्रम 3’ के पार्ट 2 का टीजरटीज़र में बाबा निराला को नए शिकार को निशाना बनाने का संकेत दिया गया है, जबकि उनके चारों ओर बदला लेने की साजिश रची जा रही है. सोची-समझी चालों और विस्फोटक टकरावों के साथ, आश्रम के भीतर बड़ा खेल खेला जा रहा है. दर्शक हाई-स्टेक ड्रामा, विश्वासघात और न्याय के करीब आने की उम्मीद कर सकते हैं. टीजर की शुरुआत में बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल अपने भक्तों को प्रवचन देते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि सच्चा गुरू वो है जो भक्तों को समर्पित हो और सच्चा भक्त वो है जो मोह माया के जंजाल से निकलकर अपने गुरू की शरण में समर्पित हो जाए. टीजर में आगे बाबा निराला का दुष्ट रूप नजर आता है, खूब गोलियां भी चलती हैं और साजिशों का जाल भी बुना जाता नजर आता है, ओवरऑल टीजर जबरदस्त है और इसे देखन के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

पिछले सीजन की क्या थी कहानी  पिछले सीज़न में, देखा गया था तकि पम्मी ने बाबा पर दुराचार का आरोप लगाया था लेकिन बाबा निराला अपने पावरफुल कनेक्शन का इस्तेमाल कर पूरा केस ही पलट देता है और उल्टा पम्मी को जेल हो जाती है.  इधर पम्मी जेल में सड़ रही है और उधर अस्पताल में भर्ती उसकी मां की मौत हो जाती है.

बाबा निराला को पम्मी की हालत के बारे में पता चलता है तो वह डीआईजी को उसेक खिलाफ सारे आरोप वापस लेने का आदेश देता है. फिर पम्मी जेल से रिहा होकर बाबा निराला के आश्रम पहुंचती है. यहां उसका स्वागत किया जाता है लेकिन अब पम्मी बाबा निराला से बदला लेने की ठान चुकी है. इसके लिए वो साजिशों का जाल बुनती है. पहले वह आश्रम में सबको ये विश्वास दिला देती है कि वो अब पूरी तरह बाबा के लिए समर्पित है. फिर वो भोपा को अपना दीवाना बना लेती है और इसी के बाद भोपा और बाबा निराला के रिश्ते में दरार पैदा कर देती है.  

पम्मी ने बाबा निराला के नपुंसक होने के दावे की उड़ा दी धज्जियांपम्मी के छिपे हुए एजेंडे से अनजान, बाबा ने उसे बरगलाना जारी रखा और आखिरकरा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाबा को ये उम्मीद नहीं की कि पम्मी इसकी पूरी रिकॉर्डिंग कर लेगी. इस खतरनाक सबूत के साथ, पम्मी ने उजागर और भोपा की मदद से अदालत में वीडियो पेश किया, जिससे बाबा के नपुंसक होने के झूठे दावे की धज्जियाँ उड़ गईं. इस खुलासे के बाद बाबा निराला की छवि दी धज्जियां उड़ और फिर उसके पास अपने खुद के "शुद्धिकरण" अनुष्ठान से गुजरने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा. 

आश्रम सीज़न 3 के अपकमिंग पार्ट में साजिशें और चालों का खेल कुछ ज्यादा है. बाबा निराला सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसी के साथ  दर्शकों को ट्विस्ट और चौंकाने वाले खुलासों से भरी एक जबरदस्त सीरीज देखने को मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें:-Sky Force Box Office Collection Day 7: अक्षय के करियर को पटरी पर लाकर ही मानेगी ‘स्काई फोर्स’, रिलीज के 7 दिनों में कर डाला इतना कलेक्शन